Stock Market Closing On 12th September 2022: हफ्ते का पहला कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार के लिए बेहद शानदार रहा है. बाजार में निवेशकों की खरीदारी की बदौलत सेंसेक्स फिर से 60,000 अंकों के पार जा पहुंचा है तो निफ्टी 18 हजार के पार जाने को तैयार है. आज का कारोबार खत्म होने पर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 322 अंकों के उछाल के साथ 60,115 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 103 अंकों की तेजी के साथ 17,936 अंकों पर बंद हुआ है.
BSE पर कुल 3,759 शेयरों की ट्रेडिंग हुई जिसमें 2197 शेयर तेजी के साथ तो 1387 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं. 175 शेयरों के भाव में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है. 429 शेयर में अपर सर्किट लगा था तो 203 शेयर लोअर सर्किट के साथ बंद हुए. शेयर बाजार का मार्केट कैपिटलाइजेशन 285.23 लाख करोड़ रुपये के पार जा पहुंचा है.
सोमवार के ट्रेडिंग सेशन में सभी सेक्टर के शेयरों में तेजी रही. बैंक निफ्टी, निफ्टी ऑटो, निफ्टी आईटी, निफ्टी फार्मा, निफ्टी एफएमसीजी, निफ्टी मेटल्स हरे निशान में बंद हुए. रियल एस्टेट, एनर्जी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स जैसे सेक्टर में भी शानदार तेजी रही. स्मॉल कैप और मिड कैप इंडेक्स भी हरे निशान में बंद हुआ है.
चढ़ने वाले शेयरर्स
जिन शेयरों में तेजी रही उसपर नजर डालें तो अडानी पोर्ट्स 3.49 फीसदी, टाइटन कंपनी 2.22 फीसदी, डिविज लैब 2.08 फीसदी, टेक महिंद्रा 2.08 फीसदी, एक्सिस बैंक 2.06 फीसदी, टाटा स्टील 1.94 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है.
गिरावट वाले शेयर
कोल इंडिया 2.57 फीसदी, श्री सीमेंट्स 1.51 फीसदी, एचडीएफसी 0.51 फीसदी, नेस्ले 0.44 फीसदी, बजाज फिनसर्व 0.39 फीसदी, एचडीएफसी बैंक 0.34 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है.
ये भी पढ़ें