Stock Market Update: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ. निवेशकों की खऱीदारी की बदौलत मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 188 अंकों की बढ़त के साथ और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 80 अंकों की तेजी के साथ 17,826 अंकों पर बंद हुआ. हालांकि उपरी स्तरों से बाजार नीचे आ गया. एक समय सेंसेक्स  में 530 अंकों और निफ्टी 160 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा था. 


शुक्रवार के ट्रेडिंग सेशन में बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में तेजी देखी गई. आईटी स्टॉक्स, फाइनैंशियल सर्विसेज, एफएमसीजी, मेटल्स, एनर्जी, कॉमौडिटी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और हेल्थकेयर सेक्टर के शेयरों में भी खरीदारी नजर आई. स्मॉल कैप और मिड कैप शेयरों में भी खरीदारी देखी गई. 


ये भी पढ़ें: Rakesh Jhunjhunwala: मुंबई के मालाबार हिल में बन रहा बिग बुल राकेश झुनझुनवाला का 14 मंजिला आलिशान बंगला


चढ़ने वाले शेयर्स


बाजार में तेजी के दौरान चढ़ने वाले शेयर्स पर नजर डालें तो एशियन पेंट्स 1.79 फीसदी, टीसीएस 1.26 फीसदी, नेस्ले 1.23 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट 1.18 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक 1.06 फीसदी, एचयूएल 0.90 फीसदी, रिलायंस इंडस्ट्रीज 0.80 फीसदी, विप्रो 0.79 फीसदी, कोटक महिंद्रा 0.69 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ. टेक महिंद्रा, एनटीपीसी, मारुति सुजुकी के शेयर भी तेजी के साथ बंद हुए. 


गिरने वाले शेयर्स 


गिरने वाले शेयर्स पर नजर डालें तो बजाज फिनसर्व 1.39 फीसदी, एम एंड एम 1.31 फीसदी, बजाज फाइनैंस 1 फीसदी, एचएडीएफसी 0.98 फीसदी, टाइटन 0.88 फीसदी, भारती एयरटेल 0.78 फीसदी, डॉ रेड्डीज 0.69 फीसदी, पावर ग्रिड 0.46 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए. 


ये भी पढ़ें: Air Fare: जानें कौन दे रहा दिल्ली से मुंबई तक के हवाई सफर के लिए सबसे सस्ते में एयर टिकट


वैसे साल 2022 का पहला हफ्ता शेयर बाजार के लिहाज से बेहतर रहा. पांच दिन के ट्रेडिंग सेशन में बाजार चार दिन शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ. केवल गुरुवार को इस हफ्ते बाजार में गिरावट देखी गई.