Stock Market Update: फिर लाल निशान में बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 323 और निफ्टी 88 अंक फिसला
Share Market Update: सुबह शानदार तेजी के साथ खुलने के बाद मुनाफावसूली के चलते शेयर बाजार लाल निशान में बंद हुआ है. सेंसेक्स दिन के उच्चतम स्तर से 630 अंक तक नीचे जा लुढ़का है.
Stock Market Update: शेयर बाजार आज एक बार फिर गिरावट के साथ बंद हुआ है. मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 323 अंकों की गिरावट के साथ 58,340 और निफ्टी 88 अंकों की गिरावट के साथ 17,415 पर बंद हुआ है.
इससे पहले सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था. लेकिन मुनाफावसूली के चलते बाजार लाल निशान में लौट आया. ऑटो स्टॉक्स एफएमसीजी और आईटी सेक्टर के शेयरों में बड़ी गिरावट देखी गई. मारुति सुजुकी, सिप्ला, ग्रासिम, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा मोटर्स, इंफोसिस, आईटीसी के शेयरों में गिरावट देखी गई.
वहीं गिरावट के बीच चढ़ने वाले शेयरों पर नजर डालें तो अडानी पोर्ट्स, कोटक महिंद्रा, बजाज फाइनैंस, एसबीआई लाईफ और आईसीआईसीआई बैंक तेजी के साथ बंद हुये.
वहीं हाल ही में बाजार में लिस्ट हुये कई शेयरों के लिये आज का दिन बेहद शानदार रहा है. पेटीएम 17 फीसदी की बढ़त के साथ 1752 रुपये, पॉलिसी बाजार 7.33 फीसदी की बढ़त के साथ 1303 और Latent View Analytics में निवेशकों का निवेश तीन गुणा हो चुका है. कल ही बाजार में लिस्ट हुआ शेयर आज 20 फीसदी की उछाल के साथ 585 पर बंद हुआ है.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
यह भी पढ़ें: