Stock Market Update : हफ्ते के आखिरी कारोबार दिन भी शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स 677 अंकों की गिरावट के साथ 59,306 पर बंद हुआ तो निफ्टी 185.60 अंकों की गिरावट के साथ 17,671 अंकों पर बंद हुआ. वहीं इस हफ्ते सेंसेक्स में कुल 1515 अंक और निफ्टी में 443 अंकों की गिरावट देखी गई. दिवाली के ठीक पहले बाजार ने निवेशकों को मायूस किया है. बाजार में विदेशी निवेशक लगातार मुनाफावसूली करने में जुटे हैं.
दिवाली से पहले बाजार में मायूसी
आज के कारोबारी सत्र में गिरने वाले शेयरों पर नजर डालें तो बजाज फिनसर्व 153 रुपये गिरकर 17,846, रिलायंस 58.35 रुपये गिरकर 2541 रुपये, कोटक बैंक 53 रुपये गिरकर 2022 रुपये और टेक महिंद्रा 52 रुपये गिरकर 1480 रुपये पर बंद हुआ. बढ़ने वाले शेयरों में अल्ट्राटेक सीमेंट 211 रुपये बढ़कर 7650 रुपये, टाटा स्टील 19.70 रुपये बढ़कर 1318 रुपये, मारुतु सुजुकी 85.95 रुपये बढ़कर 7459 रुपये और टाईटन 27.20 रुपये बढ़कर 2396.95 रुपये पर बंद हुआ. वहीं बैकिंग स्टॉक्स में गिरावट के चलते बैक निफ्टी में आज भी बड़ी गिरावट देखी गई. वहीं आईआरसीटीसी 7.42 फीसदी गिरकर बंद हुआ. निछले स्तर से आईआरसीटीसी के शेयर में शानदार तेजी देखी गई जो 30 फीसदी तक एक वक्त गिर चुका था.
अगले हफ्ते मुहूर्त ट्रेडिंग
शेयर बाजार के लिये अगले हफ्ता बेहद महत्वपूर्ण है. दिवाली धनतेरस का त्योहार है. वहीं दिवाली के दिन बाजार में मुहूर्त ट्रेडिंग भी होगा.
ये भी पढ़ें
Insurance Discount पाने के लिए इन विकल्पों का लेना होगा सहारा
IRCTC Update : ऐसा क्या हुआ कि 19 घंटे के भीतर ही रेल मंत्रालय को अपना एक फैसला वापस लेना पड़ा!