Stock Market Closing: IT, Banking सेक्टर के शेयरों में गिरावट के चलते लाल निशान में बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 60,000 के नीचे फिसला
Stock Market Closing: सेंसेक्स 412 अंकों की गिरावट के साथ 59,934 तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 126 अंकों की गिरावट के साथ 17,877 अंकों पर क्लोज हुआ है.
Stock Market Closing On 15th September 2022: लगातार दूसरे दिन भारतीय सेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ है. वैश्विक संकेतों और निवेशकों की मुनाफावसूली के चलते सेंसेक्स फिर से 60 हजार के नीचे तो निफ्टी 18 हजार के नीचे गिरकर बंद हुआ है. आज का कारोबार खत्म होने पर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 412 अंकों की गिरावट के साथ 59,934 तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 126 अंकों की गिरावट के साथ 17,877 अंकों पर क्लोज हुआ है.
गुरुवार के ट्रेडिंग सेशन में ऑटो, मेटल्स, एनर्जी, सेक्टर के शेयरों में तेजी रही वहीं बैंकिंग, आईटी, फार्मा, एफएमसीजी, मीडिया, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर के शेयरों में बिकवाली देखी गई. स्मॉल कैप के शेयरों में जहां गिरावट रही वहीं मिड कैप इंडेक्स हरे निशान में बंद हुआ है.
BSE पर कुल 3,620 शेयरों की ट्रेडिंग हुई जिसमें 1698 शेयर तेजी के साथ तो 1796 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं. 126 शेयरों का भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ है. आज के ट्रेडिंग सेशन में 290 शेयर में अपर सर्किट लगा था तो 166 शेयरों में लोअर सर्किट लगा था. शेयर बाजार का मार्केट कैपिटलाइजेशन 285.87 लाख करोड़ रुपये रहा है.
चढ़ने वाले शेयरर्स
आज के कारोबारी सत्र में मारुति सुजुकी का शेयर 2.70 फीसदी, आईशर मोटर्स 2.27 फीसदी, अदानी पोर्ट्स 2.18 फीसदी, पावर ग्रिड 2.17 फीसदी, एनटीपीसी 1.60 फीसदी, ग्रासिम 1.60 फीसदी, कोल इंडिया 0.99 फीसदी, एचडीएफसी 0.25 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है.
गिरावट वाले शेयर
गिरने वाले शेयरों पर नजर डालें तो हिंडाल्को 3.98 फीसदी, इंफोसिस 2.89 फीसदी, टेक महिंद्रा 2.84 फीसदी, सिप्ला 2.61 फीसदी, हीरो मोटोकोर्प 2.15 फीसदी, बजाज ऑटो 2.14 फीसदी, टाटा स्टील 1.97 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है.
रुपया हुआ मजबूत
करेंसी मार्केट में डॉलर के मुकाबले में रुपये में कमजोरी नजर आई है. रुपया एक डॉलर के मुकाबले 25 पैसे गिरकर 79.7 रुपये पर बंद हुआ है.
ये भी पढ़ें
Adani Group Stocks: शेयर बाजार में गिरावट, पर अदाणी समूह के सभी शेयर बने रॉकेट!