Stock Market Closing On 30th June 2022: जून महीने के आखिरी कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार में बेहद उठापटक देखने को मिली है. आज का कारोबार खत्म पर सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही मामूली गिरावट के साथ बंद हुए है. दिन के ट्रेड के दौरान कई बार दोनों इंडेक्स कभी हरे तो कभी लाल निशान में कारोबार रहा था. आज का कारोबार खत्म होने पर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स केवल 8 अंकों की गिरावट के साथ 53,018 अंकों पर बंद हुआ तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 19 अंकों की गिरावट के साथ 15,780 अंकों पर बंद हुआ है. बाजार में अंकों में भले ही कोई ज्यादा असर नहीं हो लेकिन शेयरों के भाव में जबरदस्त हरकत देखने को मिली है. 


बाजार का हाल
शेयर बाजार में आज एनर्जी, और बैकिंग सेक्टर को छोड़कर सभी सेक्टर में गिरावट देखी गई. ऑटो, मेटल्स,ऑयल एंड गैस , फार्मा, एफएमसीजी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर के शेयरों में गिरावट देखी गई.  मिड कैप और स्माल कैप के शेयर भी गिरावट के साथ बंद हुए.  निफ्टी के 50 शेयरों में15 शेयर हरे निशान में क्लोज हुए हैं तो 35 शेयरों में गिरावट देखी गई. सेंसेक्स के 30 में से 10 शेयर हरे निशान में तो 20 शेयर लाल निशान में बंद हुए. 


चढ़ने वाले शेयर्स
बाजार में दिग्गज शेयरों में एक्सिस बैंक 1.41 फीसदी, एसबीआई 1.22 फीसदी, कोटक महिंद्रा बैंक 0.92 फीसदी, एनटीपीसी 0.67 फीसदी, रिलायंस 0.39 फीसदी,  पावर ग्रिड 0.26 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक 0.39 फीसदी, डॉ रेड्डी 0.06 फीसदी और एचडीएफसी बैंक भी हरे निशान में बंद हुआ है.


गिरने वाले शेयर्स 
गिरने वाले शेयर्स पर गौर करें तो टेक महिंद्रा 2.21 फीसदी, इंडसइंड बैंक 2.12 फीसदी, बजाज फाइनैंस 2 फीसदी, टाटा स्टील 1.92 फीसदी, बजाज फिनसर्व 1.74 फीसदी, महिंद्रा 1.68 फीसदी, एचडीएफसी 1.16 फीसदी गिरकर बंद हुआ है. 


ये भी पढ़ें


Income Tax Rule: 1 जुलाई, 2022 से हो रहे इनकम टैक्स के नियमों में ये बदलाव, बढ़ेगा टैक्स का बोझ!


Maruti Suzuki New Brezza: नए अवतार में लॉन्च हो गई मारुति सुजुकी की Brezza, 7.99 लाख रुपये से कीमत शुरू