Stock Market Closing: शेयर बाजार की क्लोजिंग सपाट रही, सेंसेक्स-निफ्टी में नहीं मिला मुनाफा
Stock Market Closing: भारतीय शेयर बाजार में निवेशकों को कोई खास फायदा नहीं मिल पाया और सेंसेक्स-निफ्टी सपाट लेवल दिखाते हुए बंद हो गए हैं. आज वीकली एक्सपायरी के दिन इंवेस्टर्स बाजार से दूर ही दिखे.
![Stock Market Closing: शेयर बाजार की क्लोजिंग सपाट रही, सेंसेक्स-निफ्टी में नहीं मिला मुनाफा Stock Market Closing at flat trade due to non support from large caps Sensex Nifty in slight red zone Stock Market Closing: शेयर बाजार की क्लोजिंग सपाट रही, सेंसेक्स-निफ्टी में नहीं मिला मुनाफा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/20/ffa8101133cfcc5426f60d519bbca5b01700452235006121_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Stock Market Closing: घरेलू शेयर बाजार की क्लोजिंग आज लगभग फ्लैट नोट पर हुई है. सेंसेक्स-निफ्टी ने दिन भर में जो बढ़त हासिल की वो कारोबार के आखिरी घंटों में गंवा दी. आखिरकार सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान में ही बंद हुए और लगभग कल के बंद लेवल पर ही आज की क्लोजिंग रही.
कैसी रही बाजार की क्लोजिंग
बीएसई का सेंसेक्स 5.43 अंक गिरकर 66,017 के लेवल पर बंद हुआ है और एनएसई का निफ्टी 9.85 अंक गिरकर 19,802 पर बंद हुआ है.
सेंसेक्स में रहा मिलाजुला कारोबार
बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 15 शेयर तेजी के साथ तो 15 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए. टॉप गेनर्स में इंडसइंड बैंक 1.16 फीसदी, जेएसडब्ल्यू स्टील 1.05 फीसदी और भारती एयरटेल 0.96 फीसदी चढ़ा है. एचडीएफसी बैंक 0.62 फीसदी तो विप्रो 0.49 फीसदी की ऊंचाई पर क्लोज हुआ.
निफ्टी में भी दिखा समान नजारा
निफ्टी के भी शेयर आज बराबर-बराबर के ट्रेड के साथ क्लोज हुए. 50 में से 25 शेयरों में तेजी का हरा निशान रहा तो 25 शेयर गिरावट के लाल दायरे में बंद हुए. निफ्टी के टॉप गेनर्स में हीरो मोटोकॉर्प में शानदार तेजी रही और ये 4.52 फीसदी ऊपर बंद हुआ. बजाज ऑटो भी 3.14 फीसदी चढ़ा, बीपीसीएल में 2.23 फीसदी की तेजी रही तो इंडसइंड बैंक 1.13 फीसदी ऊपर क्लोज हुआ. आयशर मोटर्स 1.07 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ.
बैंक निफ्टी में दिखी आशा की किरण
शेयर बाजार में आज भले ही निराशा छाई रही लेकिन बैंक निफ्टी ऐसा सेक्टर है जिसने इंवेस्टर्स को खुश किया. बाजार बंद होते समय बैंक निफ्टी 127.90 पॉइंट या 0.29 फीसदी की उछाल के साथ 43,577 के लेवल पर क्लोज हुआ.
सेक्टोरल इंडेक्स का हाल
आईटी, फार्मा, पीएसयू बैंक, हेल्थकेयर इंडेक्स और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर के शेयरों में आज गिरावट दर्ज की गई. चढ़ने वाले सेक्टर्स में सबसे ज्यादा 1.03 फीसदी की बढ़त रियलटी सेक्टर में रही जबकि ऑयल एंड गैस सेक्टर 0.90 फीसदी उछला. मेटल स्टॉक्स 0.53 फीसदी जबकि मीडिया शेयर 0.47 फीसदी की बढ़त के साथ बंद होने मे कामयाब रहे.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)