Stock Market Closing On 11th August 2022:  भारतीय शेयर बाजार के लिए गुरुवार का ट्रेडिंग सत्र बेहद शानदार रहा है. पूरे दिन बाजार हरे निशान में कारोबार करता रहा. निवेशकों की तरफ से बैंकिंग, आईटी, और डिफेंस सेक्टर के स्टॉक्स में जबरदस्त खरीदारी देखी गई. सेंसेक्स फिर से 59,000 के आंकड़े को पार करने में सफल रहा है. आज का कारोबार खत्म होने पर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 515 अंकों की तेजी के साथ 59,332 अंकों और निफ्टी 124 अंकों की तेजी के साथ 17,659 अंकों पर बंद हुआ है.


सेक्टर का हाल
बाजार में ऑटो, एमएमसीजी, मीडिया, एनर्जी को छोड़ सभी सेक्टर के शेयरों में तेजी देखी गई. आईटी, फार्मा, मेटल्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, ऑयल एंड गैस जैसे सेक्टर के अलावा बैंकिंग, में खऱीदारी देखी गई. मिडकैप स्मॉल कैप के शेयरों में तेजी देखी गई. निफ्टी के 50 शेयरों में 30 शेयर हरे निशान में तो 20 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं. तो सेंसेक्स के 30 स्टॉक्स में 19 शेयर हरे निशान में तो 11 लाल निशान में बंद हुए हैं. 


चढ़ने वाले शेयर्स
बाजार में चढ़ने वाले शेयरों पर नजर डालें तो एक्सिस बैंक 2.75 फीसदी, बजाज फाइनैंस .34 फीसदी, एचडीएफसी 2.14 फीसदी, टेक महिंद्रा 2.12 फीसदी, टीसीएस 1.98 फीसदी, विप्रो 1.93 फीसदी, एसबीआई 1.92 फीसदी, कोटक महिंद्रा 1.46 फीसदी, इंडसइंड बैंक 1.45 फीसदी, एचडीएफसी बैंक 1.45 फीसदी टाइटन कंपनी 1.32 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है.


गिरने वाले शेयर्स 
गिरने वाले शेयर्स पर नजर डालें तो आईटीसी 1.56 फीसदी, एनटीपीसी 1.35 फीसदी, एचयूएल 0.91 फीसदी, भारती एयरटेल 0.76 फीसदी, मारुति सुजुकी 0.69 फीसदी, नेस्ले 0.65 फीसदी, पावर ग्रिड 0.25 फीसदी, एशियन पेंट्स 0.22 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है.


ये भी पढें


Atal Pension Yojana: अटल पेंशन योजना के नियमों में बड़ा बदलाव, 1 अक्टूबर 2022 से इनकम टैक्स देने वाले नहीं जुड़ सकेंगे योजना से


Digital Currency: भारत की 7% आबादी के पास है डिजिटल करेंसी, यूएन ने क्रिप्टो को मौद्रिक संप्रभुता के लिए बताया खतरनाक