Stock Market Closing On 08th August 2022: भारतीय शेयर बाजार के लिए सोमवार का दिन बेहद शानदार रहा है. सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला. और दिन के ट्रेड के दौरान बाजार में खरीदारी लौटने के चलते तेजी बढ़ती चली गई. आज का कारोबार खत्म होने पर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 465 अंकों की तेजी के साथ 58,853 अंकों और निफ्टी 127 अंकों की तेजी के साथ 17,525 अंकों पर बंद हुआ है.. मंगलवार 9 अगस्त को शेयर बाजार छुट्टी के चलते बंद रहेंगे.
सेक्टर का हाल
बाजार में आईटी सेक्टर को छोड़ सभी सेक्टर्स में तेजी रही. फार्मा, ऑटो, मेटल्स, एनर्जी , मीडिया, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, ऑयल एंड गैस जैसे सेक्टर के अलावा एफएमसीजी, बैंकिंग, में खऱीदारी देखी गई. मिडकैप स्मॉल कैप के शेयरों में तेजी देखी गई. निफ्टी के 50 शेयरों में 33 शेयर हरे निशान में तो 17 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं. तो सेंसेक्स के 30 स्टॉक्स में 19 शेयर हरे निशान में तो 11 लाल निशान में बंद हुए हैं.
चढ़ने वाले शेयर्स
बाजार में चढ़ने वाले शेयरों पर नजर डालें तो महिंद्रा 3.38 फीसदी, बजाज फिनसर्व 2.89 फीसदी, एनटीपीसी 2.50 फीसदी, एचडीएफसी बैंक 2.49 फीसदी, एक्सिस बैंक 2.44 फीसदी, लार्सन 2.09 फीसदी, एचडीएफसी 1.66 फीसदी, डॉ रेड्डी 1.48 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है.
गिरने वाले शेयर्स
गिरने वाले शेयर्स पर नजर डालें तो एसबीआई 1.99 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट 1.42 फीसदी, नेस्ले 1.18 फीसदी, विप्रो 0.78 फीसदी, पावर ग्रिड 0.69 फीसदी, एशियन पेंट्स 0.42 फीसदी, सन फार्मा 0.31 फीसदी, टेक महिंद्रा 0.18 फीसदी, टाटा स्टील 0.05 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है.
ये भी पढ़ें
HDFC Bank Hikes MCLR: महंगी हुई EMI, एचडीएफसी बैंक ने किया ब्याज दरें बढ़ाने का ऐलान