Stock Market Closing On 05th August 2022: बेहद उतार चढ़ाव के बाद हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन भारतीय शेयर भारतीय मामूली तेजी के साथ बंद हुए. इससे पहले सुबह से बाजार में बड़ी तेजी थी. आरबीआई के रेपो रेट में बढ़ोतरी के बावजूद बाजार में खऱीदारी देखी जा रही है. लेकिन दोपहर के बाद बाजार में मुनाफावसूली लौटी और आज का कारोबार खत्म होने पर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 89 अंकों की तेजी के साथ 58,387 और निफ्टी 15.50 अंकों की तेजी के साथ 17,397 अंकों पर बंद हुआ है.


सेक्टर का हाल
बाजार में फार्मा, ऑटो, मेटल्स, एनर्जी , मीडिया, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, ऑयल एंड गैस जैसे सेक्टर में गिरावट रही तो एफएमसीजी, बैंकिंग, आईटी सेक्टर में खऱीदारी देखी गई. मिडकैप में मामूली तेजी रही तो स्मॉल कैप के शेयरों में बिकवाली देखी गई. निफ्टी के 50 शेयरों में 28 शेयर हरे निशान में तो 22 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं. तो सेंसेक्स के 30 स्टॉक्स में 16 शेयर हरे निशान में तो 14 लाल निशान में बंद हुए हैं. 


चढ़ने वाले शेयर्स
बाजार में चढ़ने वाले शेयरों पर नजर डालें तो अल्ट्राटेक सीमेंट 2.86 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक 2.26 फीसदी, भारती एयरटेल 1.30 फीसदी, पावर ग्रिड 1.20 फीसदी, इंफोसिस 1.06 फीसदी, विप्रो 1.02 फीसदी, एक्सिस बैंक 0.87 फीसदी, एनटीपीसी 0.71 फीसदी, एचयूएल 0.45 फीसदी आईटीसी 0.42 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है. 


गिरने वाले शेयर्स 
गिरने वाले शेयर्स पर नजर डालें तो महिंद्रा  2.06 फीसदी, मारुति सुजुकी 1.50 फीसदी, रिलायंस 1.46 फीसदी, इंडसइंड बैंक 1.06 फीसदी, बजाज फिनसर्व 0.59 फीसदी, एसबीआई 0.42 फीसदी, एचडीएफसी 0.35 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है. 


ये भी पढ़ें


Paddy Production Shortfall: धान की बुआई में कमी ने बढ़ाई आरबीआई गर्वनर की चिंता, जानें क्या बोले शक्तिकांत दास


Home Loan EMI To Cost More: लगातार तीसरी दफा RBI ने कर्ज किया महंगा, जानें कितनी महंगी होगी होम लोन की EMI!