Stock Market Closing On 16th August 2022: इस हफ्ते का पहला कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार के लिए बेहद शानदार रहा है. बीते हफ्ते की तरह बाजार में तेजी देखी गई. निवेशकों की खरीदारी और कंपनियों के बेहतरीन तिमाही नतीजों की बदौलत भारतीय शेयर बाजार में उछाल देखा गया. सेंसेक्स फिर से 60 हजार तो निफ्टी 18 हजार के अंकों को छूने के कगार पर जा पहुंचा है. आज का कारोबार खत्म होने पर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 388 अंकों की तेजी के साथ 59,850 तो निफ्टी 131 अंकों की तेजी के साथ 17,829 अंकों पर बंद हुआ है.
सेक्टर का हाल
बाजार में आज मीडिया को छोड़कर सभी सेक्टरों के शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है. आईटी, फार्मा, एफएमसीजी,ऑटो, एनर्जी , मेटल्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, ऑयल एंड गैस जैसे सेक्टर के अलावा बैंकिंग सेक्टर में भी खरीदारी देखी गई. मिडकैप स्मॉल कैप के शेयरों में भी तेजी देखी गई. निफ्टी के 50 शेयरों में 42 शेयर हरे निशान में तो 8 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं. तो सेंसेक्स के 30 स्टॉक्स में 26 शेयर हरे निशान में तो 4 लाल निशान में बंद हुए हैं.
चढ़ने वाले शेयर्स
बाजार में चढ़ने वाले शेयरों पर नजर डालें तो महिंद्रा 2.33 फीसदी, मारुति सुजुकी 2.19 फीसदी, एशियन पेंट्स 2.09 फीसदी, एचयूएल 1.92 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट 1.23 फीसदी, एचडीएफसी 1.19 फीसदी, टेक महिंद्रा 1.10 फीसदी, एचडीएफसी बैंक 1.10 फीसदी, बजाज फिनसर्व 0.94 फीसदी, रिलायंस 0.91 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है.
गिरने वाले शेयर्स
गिरने वाले शेयर्स पर नजर डालें तो ग्रासिम 1.91 फीसदी, हिंडाल्को 1.68 फीसदी, एसबीआई 0.90 फीसदी, भारती एयरटेल 0.79 फीसदी, जेएसडब्ल्यु स्टील 0.64 फीसदी, बजाज फाइनैंस 0.32 फीसदी टीसीएस 0.85 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है.
ये भी पढ़ें
Gold Silver Rate: सोना हुआ बेहद सस्ता, चांदी भी 1400 रुपये से ज्यादा सस्ती, जानें ताजा भाव