Stock Market Closing On 12th August 2022: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ है. निवेशकों की खरीदारी और कंपनियों के बेहतरीन तिमाही नतीजों की बदौलत भारतीय शेयर बाजार में उछाल देखा गया. आज का कारोबार खत्म होने पर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 130 अंकों की तेजी के साथ 59,462 अंकों और निफ्टी 39 अंकों की तेजी के साथ 17,698 अंकों पर बंद हुआ है. इससे पहले सुबह से भारतीय बाजार सीमित दायरे में कारोबार कर रहा था. लेकिन बाजार बंद होने से पहले तेजी लौटी. अगले तीन दिनों तक शेयर बाजार बंद रहेंगे. शनिवार रविवार के अलावा स्वतंत्रता दिवस के चलते सोमवार को शेयर बाजार में छुट्टी रहेगी. 


सेक्टर का हाल
बाजार में आईटी, फार्मा, एफएमसीजी, मीडिया को छोड़ दें तो बाकी सभी सेक्टर के शेयरों में तेजी देखी गई.ऑटो, एनर्जी ,  मेटल्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, ऑयल एंड गैस जैसे सेक्टर के अलावा बैंकिंग, में खऱीदारी देखी गई. मिडकैप स्मॉल कैप के शेयरों में तेजी देखी गई.  निफ्टी के 50 शेयरों में 26 शेयर हरे निशान में तो 24 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं. तो सेंसेक्स के 30 स्टॉक्स में 13 शेयर हरे निशान में तो 17 लाल निशान में बंद हुए हैं. 


चढ़ने वाले शेयर्स
बाजार में चढ़ने वाले शेयरों पर नजर डालें तो एनटीपीसी 3.26 फीसदी, टाटा स्टील 3.25 फीसदी, पावर ग्रिड 1.93 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक 1.80 फीसदी, रिलायंस 1.64 फीसदी, एसबीआई 1.16 फीसदी, आईटीसी 0.69 फीसदी, एशियन पेंट्स 0.65 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है. 


गिरने वाले शेयर्स 
गिरने वाले शेयर्स पर नजर डालें तो इंफोसिस 1.56 फीसदी, मारुति सुजुकी 1.33 फीसदी, लार्सन 1.25 फीसदी, टेक महिंद्रा 0.95 फीसदी, सन फर्मा 0.92 फीसदी, एचयूएल 0.71 फीसदी, नेस्ले 0.70 फीसदी, टीसीएस 0.66 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है. 


ये भी पढ़ें


Tata Elxsi Share Price: टाटा समूह की कंपनी का शेयर पहुंचा 10,000 रुपये के पार, एक साल में दिया 145% का रिटर्न


Page Industries Share: इनरवियर कंपनी के शेयर का भाव पहुंचा 50,000 रुपये के पार, 15 सालों में दिया 18,110% का रिटर्न