Sensex 326 अंक ऊपर हुआ क्लोज, निफ्टी 15800 के पार निकला, आज HUL रहा टॉप गेनर
Stock Market Update: बाजार में पिछले हफ्ते की लगातार गिरावट के बाद आज तेजी जारी रही है. सोमवार को ट्रेडिंग सेशन के बाद सेंसेक्स 326.84 अंक यानी 0.62 फीसदी की तेजी के साथ 53,234.77 के लेवल पर बंद हुआ.
Stock Market Closing: शेयर बाजार में हफ्ते के पहले कारोबारी दिन तेजी देखने को मिली है. आज के कारोबार के बाद सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स हरे निशान में क्लोज हुए हैं. बाजार में पिछले हफ्ते की लगातार गिरावट के बाद आज तेजी जारी रही है. सोमवार को ट्रेडिंग सेशन के बाद सेंसेक्स 326.84 अंक यानी 0.62 फीसदी की तेजी के साथ 53,234.77 के लेवल पर बंद हुआ है. इसके अलावा निफ्टी इंडेक्स 83.30 अंक यानी 0.53 फीसदी की बढ़त के साथ 15,835.35 के लेवल पर बंद हुआ है.
HUL के शेयर बने टॉप गेनर
सेंसेक्स के टॉप-30 शेयर्स में से आज 6 स्टॉक लाल निशान में क्लोज हुए हैं. इसके अलावा 24 कंपनी के शेयर्स में तेजी रही है. आज के कारोबार के बाद HUL टॉप गेनर रहा है. HUL के शेयर्स 4 फीसदी उछले हैं. इसके अलावा आज टीसीएस टॉप लूजर रहा है. टीसीएस के स्टॉक्स 2.46 फीसदी लुढ़के हैं.
किन शेयर्स में आई आज खरीदारी
आज HUL के अलावा इंडसइंड बैंक, आईटीसी, ICICI Bank, पॉवर ग्रिड, एक्सिस बैंक, एसबीआई, भारती एयरटेल, टाइटन, एचसीएल टेक, एनटीपीसी, एलटी, नेस्ले इंडिया, इंफोसिस, एशियन पेंट्स, मारुति, सन फार्मा, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी, रिलायंस, अल्ट्रा केमिकल, एचडीएफसी बैंक और कोटक बैंक के शेयर्स में भी तेजी रही है.
किन स्टॉक्स में रही बिकवाली?
इसके अलावा गिरावट वाले शेयर्स की बात करें तो आज विप्रो, टेक महिंद्रा, डॉ रेड्डी, एमएंडएम, टाटा स्टील, और टीसीएस में बिकवाली रही है.
किन सेक्टर्स में रही तेजी?
सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो आज इनमें मिला जुला कारोबार रहा है. आज के कारोबार के बाद निफ्टी ऑटो, निफ्टी आईटी, मेटल, फार्मा, हेल्थकेयर और ऑयल एंड गैस सेक्टर फिसलकर बंद हुआ है. इसके अलावा कंज्यूमर ड्यूरेबल, रियल्टी, प्राइवेट बैंक, पीएसयू बैंक, मीडिया, एफएमसीजी, फाइनेंशियल सर्विसेज और निफ्टी बैंक स्टॉक तेजी के साथ बंद हुआ है.
यह भी पढ़ें:
Multibagger Stock: इस मल्टीबैगर स्टॉक ने बनाया मालामाल! सिर्फ 2 साल में 1 लाख बन गए 13 लाख