Stock Market Closing: शेयर बाजार ने खोई बढ़त, सेंसेक्स 460 अंक टूटकर 57,060 पर बंद, 17100 के पास फिसला Nifty
Stock Market Closing 29th April: आज के कारोबार में बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 460.19 अंक यानी 0.80 फीसदी की गिरावट के साथ 57,060.87 पर बंद हुआ है.
Stock Market Closing: शेयर बाजार की आज सुबह शुरुआत तेजी के साथ हुई थी पर दिन के कारोबार में बाजार ने सारी बढ़त खो दी है. आज शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ है. आज हफ्ते के आखिरी कारोबारी सेशन में शेयर बाजार की गिरावट के साथ ही क्लोजिंग हुई है.
कैसे बंद हुआ बाजार
आज के कारोबार में बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 460.19 अंक यानी 0.80 फीसदी की गिरावट के साथ 57,060.87 पर बंद हुआ है. वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 142.50 अंक यानी 0.83 फीसदी की कमजोरी के साथ 17,102.55 पर जाकर बंद हुआ है.
आज के चढ़ने वाले और गिरने वाले शेयर
आज के चढ़ने और गिरने वाले शेयरों की बात करें तो एचडीएफसी लाइफ 1.79 फीसदी ऊपर बंद हुआ. टाटा कंसोर्शियम 1.56 फीसदी की तेजी पर रहा. कोटक महिंद्रा बैंक में 1.36 फीसदी की तेजी पर बंद देखने को मिला है और सन फार्मा में 0.98 फीसदी का उछाल रहा. एचडीएफसी बैंक में 0.78 फीसदी की शानदार मजबूती के साथ कारोबार बंद हुआ है.
आज के गिरने वाले शेयर्स
एक्सिस बैंक 6.39 फीसदी और कोल इंडिया 3.89 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए हैं. अडानी पोर्ट्स 3.42 फीसदी और विप्रो 2.78 फीसदी की कमजोरी पर बंद हुए. ओएनजीसी 2.70 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हो पाया है.
निफ्टी का कैसा रहा हाल
आज के कारोबार में निफ्टी के 50 में से 12 शेयर तेजी के साथ बंद हुए हैं और 38 शेयरों में गिरावट का लाल निशान बाकी रहा. बैंक निफ्टी की बात करें तो ये 334 अंक टूटकर 36,088 पर बंद हुआ है.
ये भी पढ़ें
Gold Silver Price: सोना और चांदी आज हुए महंगे, अक्षय तृतीया करीब आने के पहले बढ़ रहे हैं दाम