नई दिल्लीः आज भारतीय बाजार गिरावट के साथ बंद हुए हैं और साप्ताहिक क्लोजिंग थोड़ी कमजोर ही हुई है. बैंक निफ्टी की गिरावट ने बाजार को नीचे खींचा और आज निफ्टी 9200 के नीचे फिसलकर बंद हुआ है.


कैसे बंद हुआ बाजार
आज के कारोबार में बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 242.37 अंक यानी 0.76 फीसदी की गिरावट के साथ 31,443.38 पर जाकर बंद हुआ है और एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 71.85 अंक यानी 0.78 फीसदी की गिरावट के साथ 9199.05 पर जाकर बंद हुआ है.


निफ्टी में कैसा रहा कारोबार
निफ्टी में आज 50 में से 40 शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार बंद हुआ है और चढ़ने वाले शेयरों में भारती इंफ्राटेल 7.15 फीसदी, इंडसइंड बैंक 6.58 फीसदी, अदानी पोर्ट्स 4.39 फीसदी और जेएसडब्ल्यू स्टील 4.04 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए हैं.


निफ्टी के गिरने वाले शेयर
निफ्टी के गिरने वाले शेयरों को देखें तो आज एनटीपीसी 4.33 फीसदी, बीपीसीएल 4.25 फीसदी, ओेनजीसी 4.16 फीसदी, कोटक महिंद्रा बैंक 3.69 फीसदी और गेल 3.59 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए.


आज के कारोबार की प्रमुख बातें
बैंक निफ्टी 203 अंक गिरकर 19,492 पर बंद हुआ है.
कंज्यूमर ड्यूरेबल्स इंडेक्स आज सबसे ज्यादा गिरा है.
बैंकिंग, एफएमसीजी शेयरों में बिकवाली हावी रही.
मिडकैप शेयरों में आज थोड़ी खरीदारी रही लेकिन मिडकैप इंडेक्स 69 अंक गिरकर 12831 पर बंद हुआ है.
सेंसेक्स के 30 में से 25 शेयरों में गिरावट रही है.
निफ्टी की 50 में से 40 शेयरों में गिरावट रही है.
बैंक निफ्टी के 12 में 7 शेयरों में लाल निशान के साथ कारोबार बंद हुआ है.


ये भी पढ़ें


दुनिया में पेट्रोल-डीजल पर सबसे ज्यादा टैक्स भारत में, 69 फीसदी वसूला जाता है टैक्स