Stock Market Closing 28th April 2022: भारतीय शेयर बाजार  शानदार तेजी के साथ बंद हुआ है. सेंसेक्स फइर से 57,000 के आकड़े को पार कर गया. बैंकिंग, आईटी और एफएमसीजी स्टॉक्स में खरीदारी के चलते सेंसेक्स 700 तो निफ्टी 206 अँकों  की तेजी के साथ बंद हुआ है.  


कैसे बंद हुआ बाजार
मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 701 अंकों की तेजी के साथ 57,521 अंक पर जाकर बंद हुआ है तो निफ्टी 206 अंकों की तेजी के साथ 17,245  अंक यानी 1.21 फीसदी की बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहा. 


सेक्टोरियल इंडेक्स
गुरुवार के ट्रेडिंग सेशन में आईटी सेक्टर, बैंकिंग के अलावा ऑटो, फार्मा हेल्थकेयर, एफएमसीजी, रियल्टी शेयरों में बढ़त देखी गई. निजी बैंक और ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयर भी हरे निशान में बंद हुए. निफ्टी के 50 शेयरों में 42 शेयर हरे निशान में बंद हुए तो 8 शेयर लाल निशान में बंद हुए. वहीं सेंसेक्स के 30 शेयरों में 4 शेयर लाल निशान में तो 26 शेयर हरे निशान में बंद हुए.  


टॉप गेनर्स
आजसबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयरों में हिंदुस्तान यूनीलीवर 4.55 फीसदी, एशियन पेंट्स 3.18 फीसदी, पावर ग्रिड 2.79 फीसदी, एनटीपीसी 2.67 फीसदी, लार्सन 2.58 फीसदी, एसबीआई 2.02 फीसदी, इंफोसिस 1.94 फीसदी, एक्सिस बैंक 1.81 फीसदी, सन फार्मा 1.60 फीसदी, रिलांयस 1.49 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है.  


सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयर्स
गिरने वाले शेयर्स पर नजर डालें तो एचडीएफसी बैंक 0.12 फीसदी, एचसीएल टेक 0.31 फीसदी, एम एंड एम 0.54 फीसदी, भारतीय एयरटेल 0.84 फीसदी गिरकर बंद हुआ है. बजाज ऑटो, हिंडाल्को, ओएनजीसी, अडानी पोर्ट्स के शेयर में गिरावट के साथ बंद हुआ. 


ये भी पढ़ें


Air India ने Air Asia के अधिग्रहण के लिए CCI से मांगी मंजूरी, हिस्सेदारी बढ़ाकर 100 फीसदी करने का है प्लान


Gold Silver Rate Today: सोने और चांदी आज खूब हुए सस्ते, जानिए कितनी गिरी कीमतें