Stock Market Closing: शेयर बाजार ने जितनी शानदार तेजी आज बाजार की ओपनिंग के समय दिखाई थी उतनी ही जबरदस्त बढ़त बाजार बंद होते समय भी दिखाई है. शेयर बाजार ने आज ओपनिंग के तुरंत बाद जोरदार तेजी के साथ नए उच्चतम स्तरों को छू लिया और इंट्राडे में और भी ऊंचे लेवल पर कारोबार हुआ. कारोबार खत्म होते-होते स्टॉक मार्केट की तेजी बरकरार रही और ये जबरदस्त तेजी के साथ बंद हुआ है.
कैसी रही बाजार की क्लोजिंग
शेयर बाजार की क्लोजिंग में बीएसई का सेंसेक्स 302.30 अंक या 0.45 फीसदी की बढ़त के साथ 67,097 के लेवल पर कारोबार बंद हुआ है. इसके अलावा एनएसई का निफ्टी 83.90 अंक या 0.42 फीसदी की मजबूती के साथ 19,833 के लेवल पर बंद हुआ है.
सेंसेक्स और निफ्टी ने बनाया नया रिकॉर्ड हाई
आज के कारोबार में ही बीएसई के सेंसेक्स ने ऑलटाइम हाई लेवल 67,146.82 को छुआ और इसने बेहतरीन तेजी के साथ कारोबार दिखाया. वहीं निफ्टी ने इंट्राडे में 19,843.85 का हाई लेवल दिखाया जो इसका अब तक का उच्चतम स्तर है और ये बाजार की लगातार बढ़ती मजबूती को दिखाने के लिए पर्याप्त है.
सेक्टोरल इंडेक्स का कैसा रहा हाल
आईटी और ऑटो इंडेक्स में आज मामूली गिरावट के साथ कारोबार बंद हुआ है और इनके अलावा बाकी सभी सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी के साथ कारोबार बंद हुआ है. सबसे ज्यादा तेजी पीएसयू बैंकों में देखी गई है जो करीब 2 फीसदी के उछाल के साथ बंद होने में कामयाब रहे हैं. मीडिया शेयरों में 1.13 फीसदी की बढ़त रही है और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में करीब 1 फीसदी की मजबूती दर्ज की जा चुकी है. ऑयल एंड गैस शेयर 0.66 फीसदी की मजबूती के साथ बंद होने में कामयाब रहे हैं. फाइनेंशियल सर्विसेज में 0.57 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई और निफ्टी बैंक में भी 0.57 फीसदी की तेजी पर कारोबार बंद हुआ है.
चढ़ने-गिरने वाले शेयर्स
सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयरों में कारोबार तेजी के साथ बंद हुआ है और बाजार के चढ़ने वाले शेयर्स में एनटीपीसी, बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फिनसर्व, एसबीआई टॉप गेनर्स बनकर उभरे हैं. निफ्टी के 50 में से 31 शेयरों में बढ़त रही जबकि 19 शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार बंद हुआ है. बाजार के सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों में टीसीएस, भारती एयरटेल, मारुति, एचयूएल, नेस्ले इंडस्ट्रीज और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर टॉप लूजर्स बनकर बंद हो पाए हैं.
मार्केट कैप में हुई जोरदार बढ़त
आज बीएसई पर बाजार का मार्केट कैपिटलाइजेशन 304.68 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है जो निवेशकों की लगातार बढ़ती संपत्ति को दिखाता है. कल कारोबार खत्म होने पर बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 303.11 लाख करोड़ रुपये रहा था.
ये भी पढ़ें
ITR Filing: 18 जुलाई तक इतने करोड़ से ज्यादा आईटीआर हुए फाइल, जानें इनकम टैक्स विभाग ने क्या कहा