Sensex लाल निशान में बंद, निफ्टी 17500 के ऊपर क्लोज, जानें किन शेयर्स का कैसा रहा हाल?
Stock Market Closing: शेयर बाजार में आज के कारोबार के बाद हल्की बिकवाली के साथ सेंसेक्स और निफ्टी बंद हुए हैं. बाजार में आज सुबह से ही गिरावट देखने को मिल रही है.
Stock Market Closing: शेयर बाजार में आज के कारोबार के बाद हल्की बिकवाली के साथ सेंसेक्स और निफ्टी बंद हुए हैं. बाजार में आज सुबह से ही गिरावट देखने को मिल रही है. बीएसई का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 35.78 अंक यानी 0.06 फीसदी फिसलकर 58,817.29 के लेवल पर बंद हुआ है. इसके अलावा निफ्टी इंडेक्स 17,534.75 के लेवल पर बंद हुआ है.
टाटा स्टील रहा टॉप गेनर
सेंसेक्स के टॉप-30 शेयर्स में से 12 स्टॉक तेजी के साथ बंद हुए हैं. आज टाटा स्टील का शेयर टॉप गेनर रहा है. इसके अलावा ICICI Bank, LT, HDFC Bank, भारती एयरटेल, इंडसइंड बैंक, बजाज फिनसर्व, रिलायंस, सन फार्मा, पॉवर ग्रिड, डॉ रेड्डी और नेस्ले इंडिया के शेयर्स तेजी के साथ बंद हुए हैं.
बजाज फाइनेंस सबसे ज्यादा फिसला
इसके अलावा गिरावट वाले शेयर्स की लिस्ट में बजाज फाइनेंस सबसे ज्यादा फिसला है. इसके अलावा एनटीपीसी, एचसीएलटेक, विप्रो, एशियन पेंट्स, अल्ट्रा केमिकल, एसबीआई, इंफोसिस, एक्सिस बैंक, कोटक बैंक, टीसीएस, टाइटन, मारुति, आईटीसी, एचडीएफसी के शेयर्स गिरावट के साथ बंद हुए हैं.
किन सेक्टर्स में रही गिरावट?
सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो आज इनमें मिलाजुला कारोबा देखने को मिला है. आज के कारोबार के बाद कई सेक्टर्स में गिरावट रही है. इस लिस्ट में निफ्टी ऑयल एंड गैस, कंज्यूमर ड्यूरेबल, रियल्टी, पीएसयू बैंक, मीडिया, आईटी, एफएमसीजी और फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्टर में बिकवाली रही है.
किन सेक्टर्स में रही खरीदारी?
इसके अलावा खरीदारी वाले सेक्टर्स की बात करें तो आज निफ्टी बैंक, ऑटो, मेटल, फार्मा, प्राइवेट और हेल्थकेयर सेक्टर में तेजी रही है.
सुबह को हुई थी अच्छी शुरुआत
आपको बता दें आज सुबह को शेयर बाजार ने हरे निशान में कारोबार की शुरुआत की थी. सुबह को बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 124.27 अंक यानी 0.21 फीसदी की उछाल के साथ 58,977 पर खुला था. वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 41.00 अंक यानी 0.23 फीसदी की तेजी के साथ 17,566 पर खुला था.
यह भी पढ़ें:
Go First Offer: सस्ते में बुक करें फ्लाइट टिकट, सिर्फ 13 अगस्त तक है मौका! जल्दी से चेक करें डिटेल्स
Multibagger Stock: 7 रुपये वाले शेयर ने बनाया करोड़पति, सिर्फ इतने सालों में 1 लाख बन गए 1 करोड़