Stock Market Closing On 19th September 2022: बीते हफ्ते की मायूसी के बाद इस हफ्ते के पहले कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार शानदार बढ़त के साथ बंद हुआ है. सेंसेक्स फिर से 59,000 को आंकड़े को पार करने में सफल रहा है. आज का कारोबार खत्म होने पर  मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 300 अंकों की तेजी के साथ 59,141 अंकों पर बंद हुआ है. तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 91 अंकों के उछाल के साथ 17,622 अंकों पर क्लोज हुआ है. 


BSE पर कुल 3737 शेयरों की ट्रेडिंग हुई जिसमें 1675  शेयर तेजी के साथ तो  1933 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं. 129 शेयरों का भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ है. आज के ट्रेडिंग सेशन में 353 शेयर में अपर सर्किट लगा था तो 249  शेयर लोअर सर्किट के साथ बंद हुए. शेयर बाजार का मार्केट कैपिटलाइजेशन बढ़कर 280.51 लाख करोड़ रुपये रहा है. 


सोमवार के ट्रेडिंग सेशन में बैंकिंग सेक्टर, ऑटो, आईटी, फार्मा, एफएमसीजी, मीडिया और ऑयल एंड गैस सेक्टर में तेजी रही वहीं कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, एनर्जी, मेटल्स सेक्टर के शेयर में गिरावट रही. स्मॉल कैप और मिड कैप इंडेक्स भी लाल निशान में बंद हुआ है.  निफ्टी के 50 शेयरों में केवल 34 शेयर हरे निशान में बंद हुए बाकी 16 शेयरों में गिरावट रही. सेंसेक्स के 30 शेयरों में केवल 20 शेयर हरे निशान में क्लोज हुआ है  बाकी 10 शेयर लाल निशान में बंद हुए. 


चढ़ने वाले शेयरर्स
आज के कारोबारी सत्र में महिंद्रा 3.43 फीसदी, बजाज फाइनैंस 2.92 फीसदी, एचयूएल 2.08 फीसदी, एसबीआई 1.94 फीसदी, नेस्ले 1.83 फीसदी, बजाज फिनसर्व 1.71 फीसदी, एचडीएफसी 1.61 फीसदी, आईटीसी 1.25 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है.  


गिरावट वाले शेयर
गिरने वाले शेयरों पर नजर डालें तो टाटा स्टील 2.56 फीसदी, एनटीपीसी 1.04 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक 0.77 फीसदी, एशियन पेंट्स 0.59 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट्स 0.55 फीसदी, पावर ग्रिड 0.40 फीसदी, लार्सन 0.40 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है.  


ये भी पढ़ें 


OYO Hotels IPO: Oyo ने तेज की IPO लाने की कवायद, सेबी के पास जमा कराये लेटेस्ट डॉक्यूमेंट्स


Ambuja Cement Share Price: जानिए, क्यों अडानी समूह की सीमेंट कंपनी अंबुजा सीमेंट के शेयर में आई 10% की उछाल?