Stock Market Closing On 21st September 2022: दो दिनों की शानदार तेजी और फेडरल रिजर्व की बैठक के मद्देनजर भारतीय शेयर बाजार में बुधवार के ट्रेडिंग सेशन में गिरावट देखी गई. निवेशकों के मुनाफावसूली के चलते भारतीय गिरावट के साथ बंद हुआ है. आज का कारोबार खत्म होने पर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 262 अंकों की गिरावट के साथ 59,456 तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 97 अंकों की गिरावट के साथ 17,718 अंकों पर क्लोज हुआ है.
आज के ट्रेडिंग सेशन में एफएमसीजी सेक्टर को छोड़कर सभी सेक्टर के शेयरों में बिकवाली देखी गई. बैंक निफ्टी , निफ्टी ऑटो, निफ्टी आईटी, ऑयल एंड गैस सेक्टर, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स के शेयर भी गिरावट के साथ बंद हुए. निफ्टी के 50 शेयरों में केवल 13 शेयर हरे निशान में बंद हुए बाकी 37 शेयरों में गिरावट रही. तो सेंसेक्स के 30 शेयरों में केवल सात शेयर हरे निशान में क्लोज हुआ है तो बाकी 23 शेयर लाल निशान में बंद हुए.
BSE पर कुल 3587 शेयरों की ट्रेडिंग हुई जिसमें 1290 शेयर तेजी के साथ तो 2169 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं. 128 शेयरों का भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ है. आज के ट्रेडिंग सेशन में 276 शेयर में अपर सर्किट लगा था तो 208 शेयर लोअर सर्किट के साथ बंद हुए. शेयर बाजार का मार्केट कैपिटलाइजेशन घटकर 281.18 लाख करोड़ रुपये रहा है.
चढ़ने वाले शेयरर्स
आज के कारोबारी सत्र में एचयूएल 1.55 फीसदी, आईटीसी 1.53 फीसदी, बजाज फाइनैंस 0.76 फीसदी, टेक महिंद्रा 0.51 फीसदी, रिलायंस 0.29 फीसदी, महिंद्रा 0.27 फीसदी, नेस्ले 0.14 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है.
गिरावट वाले शेयर
गिरने वाले शेयरों पर नजर डालें तो इंडसइंड बैंक 3.19 फीसदी, पावर ग्रिड 2.64 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट 2.40 फीसदी, लार्सन 1.89 फीसदी, एनटीपीसी 1.93 फीसदी, एचसीएल टेक 1.41 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है.
ये भी पढ़ें
RBI: 40 महीने में पहली बार बैंकिंग सिस्टम में हुई नगदी की कमी! आरबीआई को उठाना पड़ा ये कदम