Stock Market Closing: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए शेयर बाजार, दो ट्रेडिंग सेशन में 1500 अंक गिरा सेंसेक्स
Stock Market Update: आज का कारोबार खत्म होने पर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 872 अंकों की गिरावट के साथ 58,773 तो निफ्टी 268 अंकों की गिरावट के साथ 17,490 अंकों पर बंद हुआ है.
Stock Market Closing On 22nd August 2022: नए हफ्ते का पहला कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार के लिए बेहद निराशानजनक रहा है. एशियाई बाजारों में गिरावट के चलते शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला. हालिया तेजी के बाद लगातार बाजार में दूसरे ट्रेडिंग सेशन में निवेशकों को भारी मुनाफावसूली करते देखा गया. सेंसेक्स अब 59,000 के नीचे जा फिसला है.आज का कारोबार खत्म होने पर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 872 अंकों की गिरावट के साथ 58,773 तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 268 अंकों की गिरावट के साथ 17,490 अंकों पर बंद हुआ है. दो ट्रेडिंग सत्र में सेंसेक्स में 1500 तो निफ्टी में 250 अंकों से ज्यादा की गिरावट आ चुकी है.
सेक्टर का हाल
बाजार में सभी सेक्टर के शेयरों में गिरावट रही. आईटी , बैंकिंग, ऑटो, फार्मा, एफएमसीजी, एनर्जी , मेटल्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, ऑयल एंड गैस के अलावा मीडिया सेक्टर के शेयरों में भारी बिकवाली देखी गई. मिडकैप और स्मॉल कैप शेयरों में भी भारी मुनावसूली दर्ज की गई है. निफ्टी के 50 शेयरों में 5 शेयर केवल हरे निशान बंद हुए तो 45 शेयर में गिरावट देखी गई. तो सेंसेक्स के 30 स्टॉक्स में केवल एक शेयर हरे निशान में बंद हुआ वहीं 29 लाल निशान में बंद हुए हैं. बैंक निफ्टी के सभी 12 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं.
गिरने वाले शेयर्स
गिरने वाले शेयर्स पर नजर डालें तो टाटा स्टील 4.45 फीसदी, एशियन पेंट्स 3.83 फीसदी, विप्रो 2.90 फीसदी, बजाज फाइनैंस 2.89 फीसदी, लार्सन 2.80 फीसदी, बजाज फिनसर्व 2.77 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट 2.70 फीसदी, कोटक महिंद्रा 2.38 फीसदी, टेक महिंद्रा 2.36 फीसदी, सन फार्मा 2.26 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है.
चढ़ने वाले शेयर्स
बाजार में चढ़ने वाले शेयरों पर नजर डालें तो टाटा कंज्यूमर प्रोडेक्ट्स 0.90 फीसदी, आईटीसी 0.85 फीसदी, कोल इंडिया 0.60 फीसदी, ब्रिटानिया 0.50 फीसदी, नेस्ले 0.06 फीसदी की की तेजी के साथ बंद हुआ है.
ये भी पढ़ें
Credit Card Benefits: क्रेडिट कार्ड के वो छुपे हुए बेनेफिट्स जानें जिनका आपको नहीं है पता