Stock Market Closing On 25th August 2022: भारतीय शेयर बाजार गुरुवार के कारोबारी सत्र में गिरावट के साथ बंद हुआ है. इससे पहले सुबह शेयर बाजार शानदार बढ़त के साथ खुला था. लेकिन मुनाफावसूली के चलते सेंसेक्स अपने ऊपरी स्तर से 710 अंक तो निफ्टी करीब 200 नीचे गिर कर बंद हुआ है. आज का कारोबार खत्म होने पर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 310 अंकों की गिरावट के साथ 58,774 तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 82 अंकों की गिरावट के साथ 17,522 अंकों पर बंद हुआ है.
सेक्टर का हाल
बाजार में ज्यादातर सेक्टरों के शेयरों में गिरावट रही. कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और रियल एस्टेट सेक्टर को छोड़ दें आईटी , बैंकिंग, ऑटो, फार्मा, एफएमसीजी, एनर्जी , मेटल्स, ऑयल एंड गैस के अलावा मीडिया सेक्टर के शेयरों में भारी बिकवाली देखी गई. हालांकि मिडकैप और स्मॉल कैप शेयरों के इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. निफ्टी के 50 शेयरों में 17 शेयर हरे निशान बंद हुए तो 33 शेयर में गिरावट देखी गई. तो सेंसेक्स के 30 स्टॉक्स में केवल 5 शेयर हरे निशान में बंद हुए 25 लाल निशान में बंद हुए हैं. बैंक निफ्टी के सभी 12 में 6 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं.
गिरने वाले शेयर्स
गिरने वाले शेयर्स पर नजर डालें तो अडानी पोर्ट्स 2.43 फीसदी, बजाज फाइनैंस 1.81 फीसदी, पावर ग्रिड 1.37 फीसदी, इंफोसिस 1.28 फीसदी, एनटीपीसी 1.18 फीसदी, टीसीएस 1.14 फीसदी, सिप्ला 1.12 फीसदी, इंडसइंड बैंक 1.08 फीसदी, अपोलो हॉस्पिटल 1 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है.
चढ़ने वाले शेयर्स
बाजार में चढ़ने वाले शेयरों पर नजर डालें तो श्री सीमेंट्स 1.71 फीसदी, डिविज लैब 1.12 फीसदी, हिंडाल्को 0.91 फीसदी, आईशर मोटर्स 0.89 फीसदी, ग्रासिम 0.78 फीसदी, एचडीएफसी लाइफ 0.78 फीसदी, एसबीआई लाइफ 0.74 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है.
ये भी पढ़ें
TCS Share Price: काश, 18 साल पहले आपने टाटा के मल्टीबैगर स्टॉक TCS के IPO में किया होता निवेश?