Stock Market Closing On 26th August 2022: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार हरे निशान में बंद हुआ है. लेकिन सुबह जिस तेजी के साथ बाजार खुला था. दिन के ट्रेड के दौरान बाजार ने अपनी बड़ी बढ़त को गंवा दिया. आज का कारोबार खत्म होने पर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 59 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 58,833 तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 36.45 अंकों की तेजी के साथ 17,558 अंकों पर बंद हुआ है. 


सेक्टर का हाल
बाजार में आज के सेशन में फार्मा, मीडिया, रियल एस्टेट, एफएमसीजी जैसे सेक्टरों में गिरावट रही वहीं  कंज्यूमर ड्यूरेबल्स ,आईटी , बैंकिंग, ऑटो, एनर्जी , मेटल्स,  ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयरों में खरीदारी देखी गई.  मिडकैप और स्मॉल कैप शेयरों के इंडेक्स भी हरे निशान में बंद हुए हैं.  निफ्टी के 50 शेयरों में 35 शेयर हरे निशान बंद हुए तो 15 शेयर में गिरावट देखी गई. तो सेंसेक्स के  30 स्टॉक्स में केवल 21 शेयर हरे निशान में बंद हुए 9 लाल निशान में बंद हुए हैं. बैंक निफ्टी के सभी 12 में 7 शेयर तेजी के साथ तो 5 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं. 


चढ़ने वाले शेयर्स
बाजार में चढ़ने वाले शेयरों पर नजर डालें तो ग्रासिम 3.10 फीसदी, एनटीपीसी 2.83 फीसदी, जेएसडब्ल्यू स्टील 2.82 फीसदी, टाइटन कंपनी 2.69 फीसदी, अडानी पोर्ट्स 2.66 फीसदी, कोल इंडिया 2.25 फीसदी, पावर ग्रिड 1.83 फीसदी, कोटक महिंद्रा 1.78 फीसदी, श्री सीमेंट्स 1.77 फीसदी, हिंडाल्को 1.69 फीसदी, एसबीआई लाइफ 1.29 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है.



गिरने वाले शेयर्स 
गिरने वाले शेयर्स पर नजर डालें तो आईशर मोर्ट्स 3.63 फीसदी, इंडसइंड बैंक 1.85 फीसदी, भारती एयरटेल 1.37 फीसदी, एशियन पेंट्स 1.16 फीसदी, एचडीएफसी 0.95 फीसदी, एचडीएफसी लाइफ 0.73 फीसदी, रिलायंस 0.53 फीसदी, सिप्ला 0.48 फीसदी, यूपीएल 0.35 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है.


ये भी पढ़ें-


Sovereign Gold Bond Scheme: आज सस्ता सोना खरीदने का आखिरी मौका! 10 ग्राम सोने की खरीद पर मिलेगा 2,186 रुपये का फायदा


7th Pay commission: क्या वित्त मंत्रालय ने जारी किया महंगाई भत्ता बढ़ाने का नोटिफिकेशन? जानें इस वायरल मेमोरेंडम की सच्चाई