Stock Market Closing On 3rd October 2022: अक्टूबर महीने का पहला ट्रेंडिशन सेशन शेयर बाजार के निवेशकों के लिए बेहद निराशानजनक रहा है. दुनियाभर के शेयर बाजारों में गिरावट का असर भारतीय बाजार पर पड़ा है. आज के कारोबारी सत्र में निवेशकों की मुनाफावसूली के चलते शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ है. मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 668 अंकों की गिरावट के साथ 56,758 तो निफ्टी 213 अंकों की गिरावट के साथ 16,875 अंकों पर बंद हुआ है.
सेक्टर का हाल
बाजार में आज सबसे बड़ी गिरावट एफएमसीजी और बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में देखने को मिली है. निफ्टी का एफएमसीजी इंडेक्स 2.09 फीसदी गिरकर बंद हुआ है तो बैंक निफ्टी 1.56 फीसदी गिरकर क्लोज हुआ है. ऑटो. आईटी, मेटल्स, एनर्जी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर के शेयरों में भी भारी गिरावट देखी गई. स्मॉल कैप और मिड कैप के शेयरों में भी मुनाफावसूली देखी गई. निफ्टी के 50 शेयरों में केवल 9 शेयर हरे निशान में क्लोज हुए है जबकि 41 शेयरों में गिरावट रही. सेंसेक्स के 30 शेयरों में 4 शेयरों में खरीदारी रही जबकि 26 शेयरो गिरावट के साथ बंद हुए.
चढ़ने वाले शेयर
जिन शेयरों में आज तेजी रही उन पर नजर डालें तो ओएनजीसी 4.42 फीसदी, डॉ रेड्डी लैब 1.94 फीसदी, सिप्ला 1.42 फीसदी, बीपीसीएल 1.31 फीसदी, कोल इंडिया 1.27 फीसदी, डिविज लैब 0.58 फीसदी, एनटीपीसी 0.44 फीसदी, भारती एयरटेल 4.49 फीसदी और विप्रो 0.06 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है.
गिरने वाले शेयर
अडानी इंटरप्राइजेज 8.64 फीसदी, आईशर मोटर्स 5.67 फीसदी, अडानी पोर्ट्स 4.42 फीसदी, मारुति सुजुकी 3.18 फीसदी, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स 3.10 फीसदी, एचयूएल 2.74 फीसदीस हिंडाल्को 2.46 फीसदी, इंडसइंड बैंक 2.44 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है.
ये भी पढ़ें