Stock Market Closing On 7th September: भारतीय शेयर बुधवार के कारोबारी सत्र में बिकवाली के चलते गिरावट के साथ बंद हुआ है. सुबह बाजार बड़ी गिरावट के साथ खुला था. लेकिन दिन के ट्रेड में हबाजार में रिकवरी दिखाई. और आज का कारोबार खत्म होने पर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 168 अंकों की गिरावट के साथ 59,028  तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 31 अंकों की गिरावट के साथ 17,624 अंकों पर बंद हुआ है. बैंक निफ्टी में भी बड़ी गिरावट रही है. 


सेक्टर का हाल
बाजार में आज बैंकिंग, ऑटो, एनर्जी सेक्टर के शेयरों में गिरावट रही. जबकि आईटी, फार्मा, एफएमसीजी, मेटल्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, ऑयल एंड गैस के अलावा मीडिया सेक्टर के शेयर में खरीदारी रही. मिडकैप और स्मॉल कैप शेयरों में भी तेजी देखी गई. निफ्टी के 50 शेयरों में 26 शेयर हरे निशान बंद हुए तो 24 शेयर लाल निशान में बंद हुए. तो सेंसेक्स के 30 स्टॉक्स में केवल 12 शेयर हरे निशान में बंद हुआ वहीं 18 लाल निशान में बंद हुए हैं. 


चढ़ने वाले शेयर्स
बाजार में चढ़ने वाले शेयरों पर नजर डालें तो अल्ट्राटेक सीमेंट्स 4.13 फीसदी, सन फार्मा 0.71 फीसदी, टीसीएस 0.71 फीसदी, विप्रो 0.69 फीसदी, बजाज फाइनैंस 0.56 फीसदी, एक्सिस बैंक 0.54 फीसदी, बजाज फिनसर्व 0.48 फीसदी, टाइटन कंपनी 0.37 फीसदी, नेस्ले 0.29 फीसदी, इंफोसिस 0.17 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है. 


गिरने वाले शेयर्स 
गिरने वाले शेयर्स पर नजर डालें तो इंडसइंस बैंक 1.64 फीसदी, भारती एयरटेल 1.27 फीसदी, महिंद्रा एंड महिंद्रा 1.34 फीसदी, मारुति सुजुकी 1.18 फीसदी, एसबीआई 0.95 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक 0.85 फीसदी, टाटा स्टील 0.78 फीसदी, एचडीएफसी 0.72 फीसदी, एनटीपीसी 0.65 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है. 


ये भी पढ़ें 


Explained: भारत बन गया 5वीं आर्थिक महाशक्ति, पर ये है कड़वी हकीकत!


Gautam Adani: कर्ज में डूबी है गौतम अडानी की कंपनियां? जानें अडानी समूह ने सफाई में क्या कहा