Stock Market Closing: शेयर बाजार में आज अच्छी तेजी के साथ दिनभर कारोबार चला और ट्रेडिंग क्लोज होते समय भी सेंसेक्स और निफ्टी में अच्छी बढ़त रही. सेंसेक्स 200 अंक से ज्यादा तो निफ्टी 80 अंक की उछाल के साथ बंद हुआ है. बैंक निफ्टी 41,000 के पार जाकर बंद हुआ है और आज बाजार की चाल में तेज रफ्तार दिखाई. आज आईटी शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार बंद हुआ है क्योंकि इंफोसिस, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक जैसे शेयरों में गिरावट दर्ज की गई है.


किन लेवल पर हुई बाजार की क्लोजिंग 
बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 212.88 अंक यानी 0.36 फीसदी की उछाल के साथ 59,756.84 पर बंद हुआ है. इसके अलावा एनएसई का निफ्टी 80.60 अंक या 0.46 फीसदी की उछाल के साथ 17,736 पर बंद हुआ है. निफ्टी में आज दिनभर अच्छा उछाल बना रहा.


किन सेक्टर्स में रही तेजी
आज आईटी सेक्टर को छोड़कर बाकी सभी सेक्टोरियल इंडेक्स में तेजी के साथ कारोबार बंद हुआ है. आईटी सेक्टर में करीब आधा फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार बंद हुआ है. बैंक, आईटी, मीडिया, मेटल, फार्मा, एफएमसीजी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, ऑयल एंड गैस सेक्टर में तेजी के साथ कारोबार बंद हुआ है. आईटी शेयरों की गिरावट ने आज बाजार को बेतहाशा तेजी तक जाने से रोका.


सेंसेक्स और निफ्टी का हाल
सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयरों में तेजी के साथ कारोबार बंद हुआ है और 10 शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार बंद हुआ है. वहीं निफ्टी के 50 में से 38 शेयरों में बढ़त के साथ कारोबार बंद हुआ है और 12 शेयरों में गिरावट पर ट्रे़डिंग क्लोज हुई है.


आज के चढ़ने वाले शेयर
सेंसेक्स के चढ़ने वाले शेयरों में टाटा स्टील, पावरग्रिड, सन फार्मा, भारती एयरटेल, टाइटन, एक्सिस बैंक, डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज, एमएंडएम, कोटक महिंद्रा बैंक, एचडीएफसी, एनटीपीसी, एलएंडटी, इंडसइंड बैंक, मारुति, एचसीएल टेक, एचयूएल, रिलायंस इंडस्ट्रीज, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचडीएफसी बैंक और एसबीआई के शेयरों में उछाल के साथ कारोबार बंद हुआ है.


आज के गिरने वाले शेयर
आईसीआईसीआई बैंक, आईटीसी, टीसीएस, इंफोसिस, विप्रो, नेस्ले, टेक महिंद्रा, एशियन पेंट्स, बजाज फाइनेंस और बजाज फिनसर्व के शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार बंद हुआ है. बाजार की तेजी में आज मिडकैप शेयरों का भी बड़ा योगदान रहा है और मिडकैप इंडेक्स भी बढ़त के हरे निशान के साथ बंद हुए हैं.


ये भी पढ़ें


Twitter Stock: न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज पर शुक्रवार से Twitter के शेयरों की खरीद-बिक्री रहेगी सस्‍पेंड, जानें क्या है वजह