Stock Market Closing: अंतरिम बजट से शेयर बाजार को नहीं मिला जोश, सेंसेक्स-निफ्टी गिरावट पर क्लोज
Stock Market Closing On Budget Day: शेयर बाजार में आज बीएसई का सेंसेक्स 106.81 अंक या 0.15 फीसदी की गिरावट के साथ 71,645 के लेवल पर क्लोजिंग दिखा पाया है.
Stock Market Closing: आज 2024 चुनावों के पहले का आखिरी बजट संसद में पेश हुआ और वित्त मंत्री ने जो ऐलान किए उससे कम से कम बाजार का जोश तो ठंडा ही पड़ गया. आज शेयर बाजार की शुरुआत के बाद सेंसेक्स-निफ्टी में अच्छी तेजी देखी गई लेकिन बजट भाषण के खत्म होने के बाद बाजार को कोई सपोर्ट नहीं मिला और ये क्लोजिंग तक आते-आते लाल निशान में फिसल गया.
कैसी रही बाजार की ओपनिंग
शेयर बाजार की क्लोजिंग में आज बीएसई का सेंसेक्स 106.81 अंक या 0.15 फीसदी की गिरावट के साथ 71,645 के लेवल पर ट्रेड क्लोज हुआ है. एनएसई का निफ्टी 28.25 अंक या 0.13 फीसदी की गिरावट के साथ 21,697 के लेवल पर क्लोज हुआ है.
सेंसेक्स-निफ्टी के शेयरों का हाल
सेंसेक्स के 30 में से 10 शेयरों में ही केवल तेजी के साथ कारोबार बंद हुआ है और 20 शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार बंद हुआ है. वहीं एनएसई निफ्टी के 50 में से 19 शेयर तेजी के साथ तो 31 शेयर गिरावट के साथ बंद हो पाए हैं.
बीएसई के मार्केट कैप ज्यादा बदलाव नहीं
बीएसई के मार्केट कैप में ज्यादा बदलाव नहीं देखा गया है और ये कुल 3,79,43,813.20 करोड़ रुपये यानी 379.43 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है. आज के ट्रेड में निवेशकों की संपत्ति थोड़ी गिरावट देखने को मिली है. कल की क्लोजिंग के समय बीएसई का मार्केट कैप लगभग रिकॉर्ड हाई पर आ गया था. शेयर बाजार में तेजी के चलते बुधवार को निवेशकों के संपत्ति में जबरदस्त उछाल देखने को मिला था. बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 379.57 लाख करोड़ रुपये के रिकॉर्ड हाई पर क्लोज हुआ है जो पिछले कारोबारी सत्र (मंगलवार) में 375.38 लाख करोड़ रुपये रहा था.
बजट के बाद पीएसयू बैंक शेयर चढ़े, रेलवे स्टॉक्स गिरे
बजट के ऐलानों के बाद पीएसयू बैंकों के शेयरों में उछाल देखने को मिला है और बैंक निफ्टी के सभी बैंक पीएसयू शेयरों में हरे निशान में कारोबार बंद हुआ. इसके अलावा रेलवे स्टॉक्स जो कुछ दिनों से ऊपरी दायरे में ही चल रहे थे, आज लाल निशान में फिसलकर बंद हुआ.
ये भी पढ़ें