Stock Market Closing: धनतेरस पर फिसला बाजार, Sensex 109 अंक लुढ़का, निफ्टी 17,888 पर बंद
Dhanteras 2021: धनतेरस के दिन आज शेयर बाजार में बिकवाली हावी रही है. सेंसेक्स (BSE Sensex) 109.40 अंक यानी 0.18 फीसदी की गिरावट के साथ 60,029.06 के लेवल पर बंद हुआ है.
Stock Market Closing: धनतेरस के दिन शेयर बाजार (Stock Market) में बिकवाली हावी रही है. आज दिनभर के कारोबार के बाद सेंसेक्स (BSE Sensex) 109.40 अंक यानी 0.18 फीसदी की गिरावट के साथ 60,029.06 के लेवल पर बंद हुआ है. वहीं, निफ्टी इंडेक्स (Nifty-50) 40.70 अंक यानी 0.23 फीसदी की गिरावट के साथ 17,888.95 के लेवल पर बंद हुआ है. वहीं, बैंक निफ्टी (Bank Nifty) की बात करें तो आज बैंकिंग सेक्टर (Banking stocks) में खरीदारी रही है. बैंक निफ्टी इंडेक्स 174.70 अंक यानी 0.44 फीसदी की तेजी के साथ 39,938.45 के लेवल पर बंद हुआ हैय
इन 12 शेयर्स में रही तेजी
सेंसेक्स के टॉप-30 शेयर्स की बात करें तो आज के कारोबार के बाद 30 में से 12 स्टॉक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. इस लिस्ट में सबसे ज्यादा तेजी मारुति के शेयर्स में रही है. मारुति के शेयर्स 2.2 फीसदी की तेजी के साथ 7785 के लेवल पर बंद हुए हैं. इसके अलावा टाइटन, NTPC, SBI, LT, HDFC, TCS, बजाज ऑटो, भारती एयरटेल, एक्सिस बैंक, एचयूएल, बजाज फाइनेंस और सन फार्मा के स्टॉक्स में हरे निशान में बंद हुए हैं.
लाल निशान में बंद हुए ये शेयर्स
इसके अलावा बिकवाली वाले स्टॉक्स की लिस्ट में इंफोसिस, बजाज फाइनेंस, ICICI Bank, Kotak Bank, एशियन पेंट्स, ITC, नेस्ले इंडिया, डॉ रेड्डी, रिलायंस, HCL Tech, टेक महिंद्रा, टाटा स्टील औऱ पॉवर ग्रिड के स्टॉक्स में गिरावट हावी रही है.
सेक्टोरियल इंडेक्स में रहा मिलाजुला कारोबार
सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो आज इसमें मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है. आज के कारोबार के बाद BSE FMCG, Healthcare, BSE IT, मेटल, ऑयल एंड गैस और टेक सेक्टर में बिकवाली देखने को मिली है. वहीं, बीएसई ऑटो, बैंक निफ्टी, कैपिटल गुड्स, पीएसयू और कंज्यूमर ड्यूरेबल में खरीदारी रही है.
स्मॉलकैप-मिडकैप इंडेक्स में तेजी
बीएसई स्मॉलकैप, मिडकैप और CNX मिडकैप इंडेक्स में आज तेजी रही है. स्मॉलकैप इंडेक्स 312.65 अंकों की तेजी के साथ 28605.70 के लेवल पर बंद हुआ है. इसके अलावा मिडकैप इंडेक्स 140.23 अंकों की तेजी के साथ 25860.41 के लेवल पर बंद हुआ है. वहीं, CNX इंडेक्स 257.30 अंकों की तेजी के साथ 31281.00 के लेवल पर बंद हुआ है.
यह भी पढ़ें: