Stock Market Closing: दिवाली के बाद आज बाजार में दिनभर अच्छी तेजी देखने को मिली. इंडियन मार्केट में सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी (NSE Nifty) दोनों ही इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए. बीएसई का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 477 अंकों की तेजी के साथ 60545 के लेवल पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी इंडेक्स 151.75 अंक यानी 0.85 फीसदी की तेजी के साथ 18,068.55 के लेवल पर बंद हुआ.
इंडसइंड बैंक में 10 फीसदी की गिरावट
इसके अलावा बैंक निफ्टी इंडेक्स आज के कारोबार में 135.45 अंक फिसल गया, इस गिरावट के बाद ये इंडेक्स 39,438.25 के लेवल पर बंद हुआ. आज इंडसइंड बैंक के शेयर्स में भी 10 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली थी.
सेंसेक्स के 8 शेयर्स में हुई बिकवाली
सेंसेक्स के टॉप-30 शेयर्स में 8 स्टॉक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. इसके अलावा 22 शेयर्स हरे निशान में बंद हुए हैं. आज के कारोबार में सबसे ज्यादा गिरावट इंडसइंड बैंक में रही है. कंपनी के शेयर्स दिनभर के कारोबार के बाद 10.45 फीसदी की गिरावट पर बंद हुए हैं. इसके अलावा एमएंडएम, एसबीआई, मारुति, एशियन पेंट्स, टीसीएस, ICICI Bank और Axis Bank के शेयर्स लाल निशान में बंद हुए हैं.
इन 22 शेयर्स में रही तेजी
तेजी वाले शेयर्स की बात करें तो आज टाइटन टॉप गेनर्स की लिस्ट में था. टाइटन के स्टॉक्स 4 फीसदी की तेजी के साथ 2542 रुपये के लेवल पर बंद हुए हैं. इसके अलावा बजाज फिनसर्व, टेक महिंद्रा, कोटक बैंक, HDFC, NTPC, पॉवरग्रिड, बजाज फाइनेंस, इंफोसिस, आईटीसी, टाटा स्टील, भारती एयरटेल, नेस्ले इंडिया, एलटी, सन फार्मा, बजाज ऑटो, HDFC Bank, HUL, डॉ रेड्डी और रिलायंस के स्टॉक्स भी तेजी के साथ बंद हुए.
सेक्टोरियल इंडेक्स में रहा मिलाजुला कारोबार
सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो आज के कारोबार के दौरान सेक्टर्स में मिलाजुला कारोबार देखने को मिला है. बैंक निफ्टी औऱ हेल्थरेयर सेक्टर में आज बिकवाली हावी रही है. इसके अलावा सभी सेक्टर हरे निशान में बंद हुए हैं. बीएसई ऑटो, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल, एफएमसीजी, बीएसई आईटी, मेटल, ऑयल एंड गैस, पीएसयू और टेक सेक्टर में अच्छी खरीदारी देखने को मिली थी.
स्मॉलकैप-मिडकैप इंडेक्स
इसके अलावा स्मॉलकैप, मिडकैप और CNX मिडकैप इंडेक्स भी हरे निशान में बंद हुए हैं. स्मॉलकैप इंडेक्स 226 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ. वहीं, मिडकैप इंडेक्स 312 अंकों की तेजी के साथ बंद हुए. इसके अलावा सीएनएक्स मिडकैप इंडेक्स 376 अंकों की तेजी के साथ बंद हुए.
यह भी पढ़ें:
नौकरी छोड़ शुरू कर दें ये बिजनेस, होगी 15 से 18 लाख तक की कमाई, सरकार भी शुरू करने में करेगी मदद