Stock Market Closing: घरेलू शेयर बाजार (Stock Market) में आज शानदार तेजी के साथ कारोबार बंद हुआ है. बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक जबरदस्त बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहे हैं. शेयर बाजार में आज शुरुआत तो ज्यादा तेजी के साथ नहीं हुई थी पर डे ट्रेडिंग में सेंसेक्स और निफ्टी में हरियाली छाई रही और क्लोजिंग भी ग्रीन जोन में हुई है.


कैसी रही बाजार की क्लोजिंग


बीएसई के सेंसेक्स में आज 317.81 अंक यानी 0.51 फीसदी की उछाल के साथ 62,345 के लेवल पर कारोबार बंद हुआ है. इसके अलावा एनएसई के निफ्टी में 84.05 अंक यानी 0.46 फीसदी की बढ़त के साथ 18,398 पर कारोबार की क्लोजिंग हुई है.


बैंक निफ्टी की शानदार चाल 


बैंक निफ्टी ने बाजार को आउटपरफॉर्म किया और आज एक बार फिर अपने ऑलटाइम हाई लेवल को छूकर वहां से वापस लौटा. 14 दिसंबर 2022 को बैंक निफ्टी ने अपने ऑलटाइम हाई को छुआ था और आज एक बार फिर इसी लेवल तक ये इंडेक्स गया है. बैंक निफ्टी ने आज 44,000 के लेवल को छूकर इससे ऊपर के लेवल दिखाए. हालांकि फार्मा सेक्टर ने आज अच्छा परफॉर्म नहीं किया और इसके शेयरों में आज गिरावट का माहौल देखा गया है. 


सेंसेक्स और निफ्टी का हाल


बीएसई के सेंसेक्स के 30 में से 24 शेयरों में उछाल रहा और केवल 6 शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार बंद हुआ है. इसके अलावा एनएसई के निफ्टी के 50 में से 33 शेयरों में तेजी देखी गई और 17 शेयरों में गिरावट के साथ क्लोजिंग हुई है.


निफ्टी के इंडाइसेज का क्या है हाल


निफ्टी के सभी 12 इंडाइसेज में आज बढ़त के साथ कारोबार बंद हुआ है और सुबह की मिलीजुली चाल की तुलना में क्लोजिंग पूरी तरह हरे दायरे में हुई है. निफ्टी के रियल्टी इंडेक्स में तो आज जोरदार तेजी रही और ये 4.32 फीसदी की उछाल के साथ बंद हुआ है. मीडिया शेयरों में 2.06 फीसदी की अच्छी तेजी दर्ज की गई है. एफएमसीजी शेयरों में आज 1.14 फीसदी और पीएसयू बैंकों में 1.13 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार बंद हुआ है.


सेंसेक्स के कौन से शेयर हैं ज्यादा चढ़े


सेंसेक्स के चढ़ने वाले शेयरों में टाटा मोटर्स 2.94 फीसदी की उछाल है और इसके अलावा टेक महिंद्रा 1.93 फीसदी ऊपर रहा. आईटीसी के शेयर में 1.77 फीसदी, एचयूएल में 1.45 फीसदी और एलएंडटी में 1.14 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार बंद हुआ. इंफोसिस 1.06 फीसदी की बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहा है.


ये भी पढ़ें


Business Startup Classroom: फ्रेशर हैं और स्टार्टअप शुरू करना चाहते हैं? पहले निपटा लें ये काम