Stock Market Closing: घरेलू शेयर बाजार की आज की क्लोजिंग में गिरावट का दौर बरकरार है और सेंसेक्स में 550 अंकों से ज्यादा की गिरावट रही है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों आज 0.80 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हो पाए हैं. बैंक, ऑटो, फार्मा सेक्टर के शेयरों ने जोरदार गिरावट के साथ बाजार को नीचे खींचा. 


किन स्तरों पर रही आज बाजार की क्लोजिंग


आज बाजार की क्लोजिंग में बीएसई का सेंसेक्स 570.60 अंक या 0.85 फीसदी की गिरावट के साथ 66,230 के लेवल पर क्लोजिंग दिखा पाया है. इसके अलावा एनएसई का निफ्टी 159.05 अंक या 0.80 फीसदी की गिरावट के साथ 19,742 के लेवल पर बंद हुआ है.


बैंक निफ्टी 760 अंक टूटकर बंद


बैंक निफ्टी आज 760.75 अंक या 1.68 फीसदी की गिरावट के साथ 44,623.85 के लेवल पर क्लोज हुआ है. बैंकिंग शेयरों की गिरावट ने शेयर बाजार को नीचे खींचने में साथ दिया है. इसके अलावा ऑटो और फार्मा शेयरों ने भी बाजार की गिरावट में अहम भूमिका निभाई है.


सेंसेक्स के शेयरों का कैसा रहा हाल


सेंसेक्स के 30 में से केवल 6 शेयरों में ही तेजी के साथ कारोबार बंद हुआ है और इसके 24 शेयरों में जोरदार गिरावट के साथ कारोबार बंद हुआ है. इसके सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों में एमएंडएम में 3.08 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. आईसीआईसीआई बैंक 2.81 फीसदी टूटकर बंद हुआ और एसबीआई 2.12 फीसदी की गिरावट के साथ क्लोज हुआ है. इंडसइंड बैंक में 2.02 फीसदी की कमजोरी रही और कोटक महिंद्रा बैंक 1.89 फीसदी नीचे क्लोज हुआ है.


निफ्टी के शेयरों की कैसी रही तस्वीर


आज के कारोबार में निफ्टी के 50 में से 34 शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार बंद हुआ है और 16 शेयर ही ऐसे रहे- जिनमें कुछ तेजी दर्ज की गई है. निफ्टी के टॉप लूजर्स में से एमएंडएम 2.88 फीसदी टूटकर बंद हुआ है. आईसीआईसीआई बैंक 2.81 फिसलकर बंद हुआ है और सिप्ला में 2.47 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार बंद हुआ है. एसबीआई 2.20 फीसदी तो इंडसइंड बैंक 2.04 फीसदी की बड़ी गिरावट के साथ बंद हो पाए हैं.


ये भी पढ़ें


US Shutdown: अमेरिका का शटडाउन क्या है और यूएस की इकोनॉमी पर कैसे डालेगा असर- जानें