Stock Market Closing: खराब ग्लोबल संकेतों का असर, सेंसेक्स 964 अंक टूटकर बंद, निफ्टी 24,000 के नीचे फिसला
Stock Market Closing: घरेलू शेयर बाजार की आज वीकली एक्सपायरी थी और इस दिन बाजार की चाल सुस्त ही रही. सेंसेक्स-निफ्टी दोनों दिन भर गिरावट के दायरे में कारोबार करते देखे गए.
Stock Market Closing: भारतीय शेयर बाजार के लिए आज का दिन बेहद खराब संकेतों से भरा रहा. बीती रात अमेरिकी बाजारों में नैस्डेक और डाओ जोंस की गिरावट के बाद आज सुबह भारतीय बाजार भी गिरावट के साथ ही खुल पाए. सेंसेक्स करीब 1000 अंकों की कमजोरी के साथ दिखा और बाजार बंद होते-होते भी सेंसेक्स 950 अंकों से ज्यादा ही गिरकर बंद हो पाया है.
कैसी रही बाजार की क्लोजिंग
बीएसई का सेंसेक्स आज 964.15 अंक या 1.20 फीसदी की गिरावट के साथ 79,218 के लेवल पर क्लोज हुआ है. एनएसई का निफ्टी 247.15 अंक या 1.02 फीसदी की गिरावट के साथ 23,951 के स्तर पर बंद हुआ है.
सेंसेक्स के शेयरों का कैसा रहा हाल
सेंसेक्स के 30 में से 27 शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार बंद हुआ है और केवल 3 शेयर ऐसे हैं जो तेजी के साथ बंद होने में कामयाब रहे हैं. गिरने वाले शेयरों में बजाज फिनसर्व 2.50 फीसदी टूटकर टॉप लूजर रहा है. इसके बाद जेएसडब्ल्यू स्टील, एशियन पेंट्स, बजाज फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार बंद हुआ है. इसके अलावा चढ़ने वाले शेयरों में सन फार्मा, एचयूएल और पावरग्रिड के शेयरों में तेजी के साथ कारोबार बंद हुआ.
BSE का मार्केट कैपिटलाइजेशन
बीएसई का मार्केट कैप 449.76 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है और इसमें कल के मुकाबले खासी गिरावट दर्ज की गई है. इसमें कुल 4095 शेयरों में कारोबार बंद हुआ और 1680 शेयरों में तेजी रही. गिरने वाले शेयरों में 2315 शेयरों में कमजोरी के साथ कारोबार बंद हुआ है और 100 शेयर ऐसे हैं जिनमें कोई बदलाव नहीं देखा गया है.
एनएसई के शेयरों का कारोबार बंद होते समय ऐसा था हाल
एनएसई के 50 में से 36 शेयरों में गिरावट देखी गई है और 14 शेयरों में गिरावट के साथ लाल निशान में कारोबार बंद हुआ है. एनएसई के गिरने वाले शेयरों में बजाज फिनसर्व, जेएसडब्ल्यू स्टील, बजाज फाइनेंस, ग्रासिम और एशियन पेंट्स के शेयरों में गिरावट देखी गई है. एनएसई के चढ़ने वाले शेयरों में डॉ रेड्डीज लैब्स, सिप्ला, बीपीसीएल, सन फार्मा और अपोलो हॉस्पिटल में सबसे ज्यादा तेजी दर्ज की गई है.