Stock Market: शेयर बाजार नए साल के पहले दिन तेजी पर बंद, सेंसेक्स 368 अंक चढ़ा-निफ्टी 23,700 के पार
Stock Market Closing: नए साल के पहले दिन भारतीय शेयर बाजार की क्लोजिंग तेजी के साथ होने में कामयाब रही है और सेंसेक्स-निफ्टी ऊपरी दायरे में जाकर बंद हुए हैं.
Stock Market Closing: घरेलू शेयर बाजार में नये साल के पहले दिन तेजी लौटी और बीएसई सेंसेक्स 368 अंक से ज्यादा बढ़कर बंद हुआ. एनएसई निफ्टी भी 23,700 अंक के पार निकल गया. उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में प्रमुख कंपनियों के शेयरों में खरीदारी से बाजार में तेजी रही.
सेंसेक्स और निफ्टी का हाल
बीएसई के 30 शेयरों वाले सेंसेक्स में दो दिन से जारी गिरावट पर विराम लगा और यह साल 2025 के पहले दिन 368.40 अंक यानी 0.47 परसेंट चढ़कर 78,507.41 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह एक समय 617.48 अंक तक उछल गया था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का इंडेक्स निफ्टी भी 98.10 अंक यानी 0.41 परसेंट की बढ़त के साथ 23,742.90 अंक पर बंद हुआ.
सेंसेक्स के शेयरों का हाल
सेंसेक्स के शेयरों में मारुति में सबसे ज्यादा 3.26 परसेंट का फायदा रहा. इसका कारण कंपनी की थोक बिक्री में बढ़ोतरी है जो दिसंबर में 30 परसेंट बढ़कर 1,78,248 यूनिट पर आ गई. इसके अलावा महिंद्रा एंड महिंद्रा, लार्सन एंड टुब्रो, बजाज फाइनेंस, टाटा मोटर्स, इंडसइंड बैंक, एशियन पेंट्स, पावर ग्रिड, एचडीएफसी बैंक और एक्सिस बैंक के शेयर भी प्रॉफिट में रहे.
इन शेयरों में हुआ नुकसान
दूसरी तरफ नुकसान में रहने वाले शेयरों में टाटा स्टील, अडानी पोर्ट्स, एचसीएल टेक, भारतीय स्टेट बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर और टेक महिंद्रा शामिल हैं.
स्मॉलकैप-मिडकैप का कैसा रहा हाल
छोटी कंपनियों के शेयरों से जुड़ा बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स 1.03 परसेंट उछला, जबकि मझोली कंपनियों के शेयरों से जुड़ा मिडकैप 0.50 परसेंट मजबूत हुआ. शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को 4645.22 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे.
ज्यादातर बाजार नये साल के अवकाश की वजह से बंद
एशिया और यूरोप के ज्यादातर बाजार नये साल के अवकाश की वजह से बंद रहे. अमेरिकी बाजार मंगलवार को नुकसान में रहे थे. बीएसई सेंसेक्स मंगलवार को 109.12 अंक टूटा था जबकि एनएसई निफ्टी में मामूली 0.10 अंक की गिरावट आई थी.
बीते साल का सेंसेक्स-निफ्टी का लेखाजोखा
बीते साल 2024 में सेंसेक्स 5898.75 अंक यानी 8.16 परसेंट चढ़ा जबकि निफ्टी में 1913.4 अंक यानी 8.80 परसेंट की तेजी रही है.
ये भी पढ़ें
GST Collection: जीएसटी ने भरा सरकार का खजाना, दिसंबर में कलेक्शन बढ़कर 1.77 लाख करोड़ रुपये हुआ