Stock Market Closing: शेयर बाजार में आज गिरावट पर ट्रेड की क्लोजिंग हुई है. आज सुबह बाजार हरे निशान में खुले थे पर बाजार बंद होते समय सेंसेक्स और निफ्टी ने सारी बढ़त गंवा दी और ये लाल निशान में बंद हुए हैं. सेंसेक्स 38 अंक तो निफ्टी 9 अंक गिरकर बंद हो पाया है.


आज किन लेवल पर बंद हुआ शेयर बाजार
आज बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 37.70 अंक की गिरावट के साथ 57,107.52 पर बंद हुआ है. इसके अलावा एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 8.90 अंक की गिरावट के साथ 17,007 पर बंद हो पाया है. 


सेंसेक्स और निफ्टी के शेयर
सेंसेक्स के 30 में से 18 शेयर आज तेजी के साथ बंद हुए हैं और 12 शेयरों में गिरावट के लाल निशान पर ट्रेडिंग क्लोज हुई है. वहीं निफ्टी में 50 में से 28 शेयरों में तेजी रही और 22 शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार बंद हुआ है. 


सेक्टोरियल इंडेक्स का हाल
आज एफएमसीजी, आईटी, मीडिया, फार्मा, हेल्थकेयर और ऑयल एंड गैस सेक्टर तेजी के साथ बंद हुए हैं और इनके शेयरों में तेजी देखी गई. ऑयल एंड गैस सेक्टर 1.13 फीसदी की उछाल के साथ बंद हुए हैं. फार्मा में करीब 1 फीसदी और आईटी सेक्टर में 0.97 फीसदी की उछाल पर कारोबार की क्लोजिंग हुई है. वहीं हेल्थकेयर इंडेक्स में 0.85 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार बंद हुआ है. 


सेंसेक्स के चढ़ने वाले शेयर
पावरग्रिड, इंडसइंड बैंक, डॉ रेड्डीज लैब्स, एचसीएल टेक, नेस्ले इंडस्ट्रीज और एशियन पेंट्स के साथ इंफोसिस, विप्रो, टीसीएस, रिलायंस, भारती एयरटेल, आईटीसी, एचयूएल, अल्ट्राटेक सीमेंट, एनटीपीसी, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व और एमएंडएम के शेयरों में तेजी के साथ कारोबार बंद हो पाए हैं.


सेंसेक्स के गिरने वाले शेयर
सन फार्मा, एक्सिस बैंक, एलएंडटी, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, मारुति सुजुकी, आईसीआईसीआई बैंक, टेक महिंद्रा, कोटक महिंद्रा बैंक, एसबीआई, टाइटन और टाटा स्टील के शेयरों में आज गिरावट देखी गई और ये लाल निशान में बंद हुए हैं.


ये भी पढ़ें


ICICI Bank ने ग्राहकों को दिया तोहफा, इस प्रोडक्ट पर ग्राहकों को दे रहा है ज्यादा ब्याज


Aadhaar Card: घर बैठे अपने मोबाइल से आधार कार्ड में करें नाम, DOB जैसे डिटेल्स अपडेट! UIDAI ने बताया आसान तरीका