Stocks Market Closing: शेयर बाजार की आज की चाल मिलीजुली रही है और कारोबार बंद होते समय प्रमुख इंडेक्स बढ़त के हरे निशान में बंद हुए हैं.  प्रमुख सूचकांकों ने आज कारोबार की शुरुआत गिरावट के साथ की थी जिसमें बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी दोनों 0.50 फीसदी से ज्यादा गिरकर दिखाई दे रहे थे. आज रंगों के त्योहार होली के दिन शेयर बाजार में हरा रंग हावी रहा और सेंसेक्स के भी अधिकांश शेयरों में भी हरियाली दिखी है.


किन स्तरों पर बंद हुआ बाजार


आज के कारोबार की क्लोजिंग में शेयर बाजार में सेंसेक्स भी हरे निशान में ही बंद हुआ है और निफ्टी में बढ़त के साथ ट्रेडिंग क्लोज हुई है. बीएसई का सेंसेक्स 123.63 अंक यानी 0.21 फीसदी की तेजी के साथ 60,348 पर बंद हुआ है. एनएसई का निफ्टी 42.95 अंक यानी 0.24 फीसदी की तेजी के साथ 17,754 पर बंद हुआ है.


सेक्टोरियल इंडेक्स 


आज हालांकि बाजार में आईटी, मेटल, फार्मा, रियलटी, हेल्थकेयर और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर में गिरावट के साथ कारोबार बंद हुआ है पर बैंक निफ्टी की जबरदस्त तेजी से बाजार को सपोर्ट मिला है.


कैसा है सेंसेक्स के शेयरों का हाल


सेंसेक्स के 30 में से 17 शेयरों में आज उछाल के साथ हरे निशान में कारोबार बंद हुआ है और 13 शेयरों में गिरावट का लाल निशान हावी रहा. 


सेंसेक्स के कौन से शेयरों में रही तेजी


इंडसइंड बैंक, एलएंडटी, एमएंडएम, एनटीपीसी, आईटीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा स्टील, एसबीआई, मारुति सुजुकी, टीसीएस, आईसीआईसीआई बैंक, पावरग्रिड में तेजी रही. रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, एक्सिस बैंक और एचयूएल के शेयरों में उछाल देखा गया है.


निफ्टी के शेयरों की तस्वीर


निफ्टी के 50 में से 28 शेयरों में आज मजबूती के साथ कारोबार बंद हुआ है और 22 शेयरों में गिरावट दिखी है. निफ्टी के सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयरों में इंडसइंड बैंक 4.8 फीसदी ऊपर बंद हुआ. अडानी पोर्ट्स 3.08 फीसदी पर बंद हुआ. अडानी एंटरप्राइजेज 2.83 फीसदी, बजाज ऑटो 2.20 फीसदी और एलएंडटी 1.44 फीसदी की उछाल के साथ बंद होने में कामयाब रहे.


ये भी पढ़ें


Adani Stock Closing Today: 6 शेयरों पर अपर सर्किट, 9 लाख करोड़ हुआ अडानी समूह का एमकैप, गौतम अडानी की नेटवर्थ 50 बिलियन डॉलर के पार