Stock Market Closing: रिजर्व बैंक की क्रेडिट पॉलिसी गुरुवार को आएगी और इससे एक दिन पहले शेयर बाजार में तेजी के साथ बाजार बंद हुआ है. निफ्टी के साथ-साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में जोरदार तेजी देखी गई. इसके साथ निफ्टी आईटी बाजार का हीरो रहा जिसने बाजार को ऊपर ले जाने में अहम योगदान दिया है. मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में उछाल के दम पर बाजार झूमा और शेयर बाजार में आज टाटा समूह के शेयरों में खासी उछाल देखी गई.
कैसी रही शेयर बाजार की क्लोजिंग
बीएसई का सेंसेक्स 809.53 अंकों या एक फीसदी की उछाल के साथ 81,765 पर बंद हुआ है और एनएसई का निफ्टी 234.90 अंकों या 0.96 फीसदी की ऊंचाई के साथ 24,702 के लेवल पर क्लोज हुआ है.
बैंकिंग सेक्टर में रहा उछाल
बैंक निफ्टी में आज 336.65 अंक या 0.63 फीसदी की उछाल के साथ 53,603 के लेवल पर कारोबार बंद हुआ है. बैंक निफ्टी में बराबर-बराबर का मामला रहा और 6 शेयर उछाल के साथ बंद हुए तो 6 ही शेयर गिरावट के साथ बंद हुए.
बीएसई सेंसेक्स के शेयरों में अच्छा उछाल
बीएसई सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 27 शेयरों में उछाल के साथ कारोबार बंद हुआ है और केवल 3 शेयरों में गिरावट पर कारोबार देखा जा रहा है. चढ़ने वाले शेयरों में टीसीएस, इंफोसिस, टाइटन, भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर सबसे ज्यादा उछाल के साथ बंद हुए हैं.
निफ्टी के शेयरों का हाल
निफ्टी के शेयरों का अपडेट देखा जाए तो ट्रेंट, इंफोसिस, टीसीएस, टाइटन और डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज के शेयरों में उछाल देखा गया है और निफ्टी के 50 में से 41 शेयर मजबूती के साथ कारोबार कर रहे हैं. 9 शेयरों में गिरावट के रुख के साथ क्लोजिंग देखी गई है. गिरने वाले शेयरों में एसबीआई लाइफ, एचडीएफसी लाइफ, बजाज ऑटो, एनटीपीसी और ग्रासिम के साथ कारोबार बंद हुआ है.
बाजार के चढ़ने-गिरने वाले शेयर
1275 शेयरों में आज उछाल के साथ कारोबार बंद हुआ और 1145 शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार बंद हुआ और एडवांस-डेक्लाइन शेयरों में बराबर-बराबर कारोबार देखा जा रहा है.
ये भी देखें
UPI Limit: आरबीआई ने बढ़ा दी यूपीआई की ये लिमिट, वॉलेट में भी रख सकेंगे ज्यादा पैसा