Stock Market Closing: शेयर बाजार आज दिनभर तेजी के सीमित दायरे में कारोबार करता रहा और क्लोजिंग भी हरे निशान में हुई है. हालांकि बाजार में ज्यादा तेजी आज दर्ज नहीं की गई है. सेंसेक्स एक बार फिर 63,000 के बेहद करीब बंद हुआ है और निफ्टी 18633 के लेवल पर क्लोज हुआ है.
किन स्तरों पर बंद हुआ बाजार
आज शेयर मार्केट की क्लोजिंग में बीएसई का सेंसेक्स 122.75 अंक यानी 0.20 फीसदी की उछाल के साथ 62,969 के लेवल पर बंद हुआ है. इसके अलावा एनएसई का निफ्टी 35.20 अंक या 0.19 फीसदी चढ़कर 18,633 के लेवल पर बंद हुआ है.
किन सेक्टर्स में दिखी तेजी
मीडिया शेयरों में 0.68 फीसदी की तेजी देखी गई है और निजी बैंकों में 0.58 फीसदी की उछाल दर्ज की गई. एफएमसीजी शेयरों में 0.59 फीसदी और फाइनेंशियल शेयरों में 0.50 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार देखा गया है.
सेंसेक्स और निफ्टी के शेयरों की क्या रही तस्वीर
सेंसेक्स के 30 में से 18 शेयरों में उछाल के साथ कारोबार बंद हुआ है और 12 शेयरों में गिरावट के साथ स्टॉक क्लोजिंग देखने को मिली है. वहीं निफ्टी के 50 में से 22 शेयरों में तेजी के साथ कारोबार क्लोज हुआ. 26 शेयरों में मजबूती के साथ ट्रेडिंग बंद हुई है.
सेंसेक्स के कौन से शेयर हैं चढ़े
सेंसेक्स के जो शेयर आज ऊपर रहे हैं उनमें सबसे पहले आईटीसी 2.31 फीसदी ऊपर बंद हुआ है. बजाज फिनसर्व, कोटक महिंद्रा बैंक, बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक, एचसीएल टेक, विप्रो, अल्ट्राटेक सीमेंट, इंडसइंड बैंक, इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, पावरग्रिड, एनटीपीसी, एचयूएल, एशियन पेंट्स, एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी के शेयरों मे आज बढ़त के साथ कारोबार बंद हुआ है.
किन शेयरों में है गिरावट
टेक महिंद्रा, टाटा स्टील, नेस्ले, सन फार्मा, एलएंडटी, टाटा मोटर्स, टाइटन, एसबीआई, भारती एयरटेल, टीसीएस, एमएंडएम और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में आज गिरावट के साथ कारोबार बंद हो पाया है.
बैंक निफ्टी का कैसा रहा हाल
बैंक निफ्टी का हाल आज मिलाजुला रहा पर क्लोजिंग के समय बैंक निफ्टी उछाल के साथ बंद हुआ. 124 अंकों की उछाल के साथ बैंक निफ्टी 44,436 के लेवल पर क्लोज होने में कामयाब रहा है.
ये भी पढ़ें