Stock Market Closing: घरेलू शेयर बाजार (Indian Stock Market) में आज जोरदार तेजी के साथ कारोबार बंद हुआ है और कल की जोरदार का सिलसिला आज भी जारी रहा. बाजार की शुरुआत भी शानदार हुई थी और सेंसेक्स 61,000 के ऊपर ही खुला था. निफ्टी में भी 18,000 के ऊपर कारोबार खुला था और दिन में इसने अपनी बढ़त को बरकरार रखा.
कैसे बंद हुआ बाजार
आज के कारोबार में बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 374.76 अंक यानी 0.62 फीसदी की बढ़त के साथ 61,121 पर जाकर बंद होने में कामयाब रहा है. वहीं एनएसई का निफ्टी 133.20 अंक यानी 0.74 फीसदी की उछाल के साथ 18,145.40 पर जाकर बंद हुआ है. हालांकि आज सुबह बैंक निफ्टी में जो तेजी देखी जा रही थी वो कारोबार खत्म होते-होते गायब हो गई और बैंक निफ्टी लाल निशान में फिसलकर बंद हुआ है.
सेंसेक्स-निफ्टी का हाल
सेंसेक्स के 30 में से 26 शेयरों में तेजी के साथ कारोबार बंद हुआ है और 4 शेयरों में गिरावट के लाल निशान के साथ कारोबार बंद हुआ है. वहीं निफ्टी के 50 में से आज 38 शेयरों में तेजी रही और 12 शेयरों में गिरावट रही है.
आज किन सेक्टर्स में रही तेजी
आज बैंक और मीडिया सेक्टर्स में तो गिरावट रही पर मेटल शेयर सबसे ज्यादा 2.38 फीसदी की उछाल के साथ बंद हुए. फार्मा शेयरों में 2.12 फीसदी की बढ़त रही और हेल्थकेयर इंडेक्स में 1.93 फीसदी की उछाल के साथ ट्रेड क्लोज हुआ. आईटी शेयरों में 1.89 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार बंद हुआ है.
आज के चढ़ने वाले शेयर
सेंसेक्स के आज के चढ़ने वाले शेयरों को देखें तो एनटीपीसी, पावरग्रिड, इंफोसिस, डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज टॉप गेनर्स में रहे. टीसीएस, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचसीएल टेक, सन फार्मा, विप्रो, एचडीएफसी, बजाज फिनसर्व और एचडीएफसी भी हरे निशान में बंद हुए हैं. एचडीएफसी बैंक, नेस्ले, बजाज फाइनेंस, टेक महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, एमएंडएम, एसबीआई, भारती एयरटेल, कोटक महिंद्रा बैंक, एचयूएल, एलएंडटी, आईटीसी, आईसीआईसीआई बैंक और टाइटन के शेयरों में जोरदार उछाल देखा गया है.
आज के गिरने वाले शेयरों के नाम
बीएसई पर आज गिरने वाले शेयरों के नाम देखें तो टाटा स्टील, एक्सिस बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और मारुति के शेयरों में गिरावट देखी गई है. निफ्टी में टॉप लूजर्स को देखें तो एक्सिस बैंक, यूपीएल, आयशर मोटर्स, मारुति और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार बंद हुआ है.
ये भी पढ़ें