Stock Market Closing: घरेलू शेयर बाजार के लिए आज का दिन बेहद सामान्य साबित हुआ और कारोबार बंद होते-होते शेयर बाजार लाल निशान में ही बंद हो पाया है. आज सेंसेक्स मामूली गिरावट के साथ 60100 के ऊपर क्लोज हुआ है और निफ्टी में 17900 के नीचे क्लोजिंग मिली है. उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी आज लगभग स्थिर बंद हुए. एफपीआई की पूंजी निकासी जारी रहने और इंडेक्स में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज में कमजोर रुख से बाजार स्थिर रहा है.


कैसे बंद हुआ बाजार


आज के कारोबार की क्लोजिंग में बीएसई का सेंसेक्स 9.98 अंक की गिरावट के साथ 60,105.50 पर बंद हुआ है. कारोबार के दौरान, एक समय यह 309.7 अंक तक लुढ़क गया था. वहीं एनएसई का निफ्टी 18.45 अंक यानी 0.10 फीसदी की गिरावट के साथ 17,895.70 पर क्लोज हुआ है.


सेंसेक्स के चढ़ने और गिरने वाले शेयर


सेंसेक्स के शेयरों में भारती एयरटेल, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टाइटन, रिलायंस इंडस्ट्रीज, नेस्ले, इंडसइंड बैंक, बजाज फिनसर्व और एनटीपीसी प्रमुख रूप से नुकसान में रहे. दूसरी तरफ फायदे में रहने वाले शेयरों में सन फार्मा, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा मोटर्स, लार्सन एंड टुब्रो, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एचडीएफसी बैंक और टाटा मोटर्स शामिल हैं. शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक एफआईआई ने मंगलवार को 2,109.34 करोड़ रुपये कीमत के शेयर बेचे हैं. 


किन सेक्टर्स में रही तेजी


आज निफ्टी के ऑटो, एफएमसीजी, रियल्टी, फार्मा, ऑयल एंड गैस, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और हेल्थकेयर इंडेक्स में गिरावट दर्ज की गई है और ये लाल निशान में बंद हुए हैं. सबसे ज्यादा 1.13 फीसदी की गिरावट एफएमसीजी सेक्टर में दर्ज की गई है. इसके अलावा बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज, आईटी, मीडिया, मेटल सेक्टर्स में गिरावट के साथ कारोबार बंद हुआ है. 


सेंसेक्स और निफ्टी के शेयरों का हाल


सेंसेक्स और निफ्टी के शेयरों की बात करें तो सेंसेक्स के 30 में से 14 शेयरों में तेजी के साथ कारोबार बंद हुआ है और 16 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई है. इसके अलावा एनएसई का निफ्टी आज 50 शेयरों में से 18 शेयरों में तेजी के साथ और 32 शेयरों में गिरावट के साथ बंद हो पाया है.


ये भी पढ़ें


BHIM UPI और Rupay Card के इस्तेमाल पर केंद्र सरकार का तोहफा, कैबिनेट मीटिंग में किए ये बड़े एलान