(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Stock Market Closing: निचले स्तरों से संभला बाजार, 70 अंक गिरकर 60836 पर बंद सेंसेक्स, निफ्टी 18052 पर क्लोज
Stock Market Closing: शेयर बाजार में आज दिन भर लाल निशान में कारोबार हुआ और बाजार की क्लोजिंग भी गिरावट के साथ ही हुई है. बैंक शेयरों की तेजी से आज बाजार निचले स्तरों से रिकवर हुआ था.
Stock Market Closing: घरेलू शेयर बाजार की चाल आज दिनभर सुस्त रही और गिरावट के लाल निशान में ही सेंसेक्स-निफ्टी बंद हुए हैं. आज बाजार में सेंसेक्स सुबह करीब 400 अंक टूटकर खुला था पर दिन के कारोबार में इसने रिकवरी दिखाई. हालांकि ये गिरावट के दायरे से बाहर नहीं आ पाया. मिडकैप शेयरों की तेजी ने बाजार को सुधार दिखाने में मदद की. बैंक निफ्टी भी तेजी के साथ हरे निशान में बंद हुए हैं.
किन स्तरों पर हुई आज बाजार की क्लोजिंग
भारतीय शेयर बाजार में आज बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 69.68 अंक यानी 0.11 फीसदी की गिरावट के साथ 60,836 पर बंद हुआ है. वहीं एनएसई का निफ्टी 30.15 अंक यानी 0.17 फीसदी की गिरावट के साथ 18,052 पर जाकर बंद हुआ है.
एनएसई के शेयरों का हाल
वीकली एक्सपायरी के दिन शेयर बाजार गिरावट के दायरे में ही बंद हुए हैं. एनएसई पर आज कुल 1431 शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार रहा और 1359 शेयरों में तेजी के साथ कारोबार बंद हुआ है.
सेक्टोरियल इंडेक्स की चाल
सेक्टोरियल इंडेक्स को देखें तो बैंक निफ्टी निचले स्तर से 1 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ है. आज आईटी इंडेक्स में गिरावट रही, मेटल शेयरों में बड़ी गिरावट के साथ कारोबार बंद हुआ है. ऑटो, फार्मा और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार बंद हुआ है.
आज के चढ़ने वाले शेयर
सेंसेक्स के आज 30 में से 14 शेयरों में तेजी के साथ और 16 शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार बंद हुआ है. सेंसेक्स के आज के चढ़ने वाले शेयरों में एसबीआई, टाइटन, भारती एयरटेल, एचयूएल, इंडसइंड बैंक, डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज, टाटा स्टील, बजाज फिनसर्व, आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एशियन पेंट्स, एक्सिस बैंक, मारुति और एचसीएल टेक के शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार बंद हुआ.
आज के गिरावट वाले शेयरों के नाम
आज के सेंसेक्स के गिरने वाले शेयरों में नेस्ले, आईटीसी, एलएंडटी, एचडीएफसी, कोटक महिंद्रा बैंक, एचडीएफसी बैंक, बजाज फाइनेंस, सन फार्मा, अल्ट्राटेक सीमेंट, टीसीएस, एमएंडएम, विप्रो, इंफोसिस, एनटीपीसी, पावरग्रिड और टेक महिंद्रा के शेयरों में कमजोरी के साथ ट्रेड क्लोज हुआ है.
ये भी पढ़ें