Stock Market Closing: शेयर बाजार (Stock Market) की शुरुआत तो आज गिरावट के साथ हुई थी पर दिन के कारोबार में स्टॉक मार्केट (Stock Market) में तेजी लौटी. बाजार बंद होते समय भी सेंसेक्स और निफ्टी (Sensex & Nifty) मजबूती के साथ बंद हुए हैं.
किन स्तरों पर बंद हुआ शेयर बाजार
आज के कारोबार में बीएसई का सेंसेक्स 242.83 अंकों की उछाल के साथ 0.40 फीसदी चढ़कर 61275 के लेवल पर बंद हुआ है. इसके अलावा एनएसई का निफ्टी 86 अंक चढ़कर 18015 के लेवल पर बंद हुआ है.
कैसा रहा सेंसेक्स और निफ्टी का हाल
सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयरों में आज उछाल के साथ कारोबार बंद हुआ है और 10 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई है. वहीं निफ्टी के 50 में से 37 शेयरों में आज मजबूती के साथ हरे निशान में कारोबार बंद हुआ है और 13 शेयरों में गिरावट का लाल निशान हावी रहा है.
बैंक निफ्टी किन स्तरों पर बंद हुआ
बैंक निफ्टी में आज थोड़ी बढ़त के साथ कारोबार बंद हुआ है और ये 82.70 अंक या 0.20 फीसदी चढ़कर 41731 के लेवल पर बंद हुआ है.
किन सेक्टर्स में रही तेजी, कौन से सेक्टर्स चढ़े
आज एफएमसीजी और फार्मा सेक्टर्स को छोड़कर बाकी सभी सेक्टोरल इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए हैं. आज के चढ़ने वाले सेक्टर्स को देखें तो बैंक, ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज, आईटी, मीडिया, मेटल, पीएसयू बैंक और प्राइवेट बैंक के शेयर तेजी के साथ हरे निशान में बंद हुए हैं. कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, हेल्थकेयर, रियल्टी और ऑयल एंड गैस शेयरों में आज बढ़त दर्ज की गई है.
सेंसेक्स और निफ्टी के चढ़ने-गिरने वाले शेयर
सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयर आज तेजी के साथ बंद हुए हैं और इनमें टेक महिंद्रा, रिलायंस, बजाज फिनसर्व, भारती एयरटेल, टाटा स्टील और एमएंडएम के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी रही है. वहीं निफ्टी के 50 में से 37 शेयरों की बढ़त में सबसे आगे टेक महिंद्रा रहा है. इसके अलावा अपोलो हॉस्पिटल्स, बजाज फिनसर्व, रिलायंस इंडस्ट्रीज और ग्रासिम के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी रही है.
आज के निफ्टी में गिरने वाले शेयरों में एचयूएल, सन फार्मा, ओएनजीसी, एलएंडटी और इंडसइंड बैंक के शेयर सबसे ज्यादा गिरे हैं. सेंसेक्स के गिरने वाले शेयरों में एक्सिस बैंक, पावरग्रिड, एनटीपीसी, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, सन फार्मा, आईटीसी, एचयूएल, एलएंडटी और इंडसइंड बैंक हैं.
ये भी पढ़ें