Stock Market Closing: भारतीय शेयर बाजार की आज सपाट क्लोजिंग हुई है और मिडकैप इंडेक्स के साथ स्मॉलकैप शेयरों में काफी हलचल देखी गई. ऑटो शेयरों पर दबाव देखा गया और बैंक शेयरों की सुस्ती ने बाजार को नीचे खींचा. सुबह ओपनिंग के समय निफ्टी में 80 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार खुला लेकिन क्लोजिंग आते-आते शेयर बाजार ने सारी तेजी गंवा दी और गिरावट के लाल निशान के साथ बंद हुआ. बैंक निफ्टी जो सुबह  कमजोर दिख रहा था वो ट्रेडिंग सेशन खत्म होते-होते काफी रिकवर होता हुआ दिखा.


रक्षाबंधन के दिन किन लेवल पर हुई शेयर बाजार की क्लोजिंग


बीएसई का सेंसेक्स 12.16 अंक की मामूली गिरावट के साथ 80,424.68 पर बंद हुआ है और एनएसई का निफ्टी 31.50 अंकों या 0.13 फीसदी की मामूली तेजी के साथ 24,572.65 पर क्लोज हुआ है.


ऑटो, बैंक, फाइनेंशियल सेक्टर में कमजोरी


शेयर बाजार की क्लोजिंग के समय ऑटो, बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्टर में गिरावट के लाल निशान के साथ क्लोजिंग हुई. बाकी सभी सेक्टोरल इंडेक्स में आज तेजी रही और हफ्ते के पहले कारोबारी दिन आज पीएसई, आईटी और फार्मा इंडेक्स में गिरावट के साथ कारोबार बंद हुआ है.


BSE का मार्केट कैपिटलाइजेशन


बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों के शेयरों का सामूहिक बाजार पूंजीकरण या मार्केट कैप 454.48 लाख करोड़ रुपये पर बंद हुआ है और इसमें बढ़त रही है. कुल 4165 शेयरों पर ट्रेडिंग क्लोज हुई जिसमें से 2710 शेयरों में उछाल रहा जबकि 1316 शेयरों में गिरावट रही. 139 शेयर बिना किसी बदलाव के साथ बंद हुए. 288 शेयरों में इनके 52 हफ्ते का उच्च स्तर देखा गया और 42 शेयरों पर अपर सर्किट के साथ क्लोजिंग हुई.


सेंसेक्स और निफ्टी के शेयरों का अपडेट


सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयरों में बढ़त पर कारोबार बंद हुआ और 10 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई. निफ्टी के 50 में से 31 शेयरों में तेजी रही और 19 शेयरों में गिरावट रही है. हिंडाल्को, टाटा स्टील, ट्रेंट, एलटीआई माइंडट्री और कोल इंडिया सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयरों में शामिल रहे.


ये भी पढ़ें


Gold Rate Raksha Bandhan: रक्षाबंधन का त्योहार और सोना खरीदने का मौका, जानें अपने शहर का गोल्ड रेट