Stock Market Closing: शेयर बाजार गिरावट पर बंद, सेंसेक्स 77,580 पर क्लोज तो निफ्टी 23,532 पर बंद
Stock Market Closing: घरेलू शेयर बाजार की आज की क्लोजिंग अच्छी नहीं रही और ये गिरावट के साथ ही बंद हो पाया है.
Stock Market Closing: शेयर बाजार की गिरावट का सिलसिला थम नहीं रहा है और इसमें आज भी लाल निशान पर क्लोजिंग हुई है. बैंक निफ्टी में हालांकि बाजार बंद होते समय तेजी के हरे निशान में ही क्लोजिंग हुई है. शेयर बाजार की क्लोजिंग आज हल्की गिरावट के साथ हुई है. बीएसई का सेंसेक्स 110.64 अंकों या 0.14 फीसदी की गिरावट के साथ 77,580 पर क्लोज हुआ है और एनएसई का निफ्टी 26.35 अंक या 0.11 फीसदी की गिरावट के साथ 23,532 पर बंद हुआ है. बैंक निफ्टी में हालांकि आज अच्छी चाल देखी गई और ये 91 अंक चढ़कर 50,179 पर क्लोज हुआ है.
सेंसेक्स के शेयरों का हाल
बीएसई सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 10 शेयरों में उछाल के साथ कारोबार बंद हुआ है और 20 शेयर ऐसे हैं जो गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. चढ़ने वाले शेयरों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, कोटक महिंद्रा बैंक, टेक महिंद्रा, एमएंडएम, एचडीएफसी बैंक, एशियन पेंट्स, जेएसडब्ल्यू स्टील, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआईसी बैंक और टाइटन के शेयरों में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है.
सेंसेक्स के गिरने वाले शेयर
सेंसेंक्स के गिरने वाले शेयरों में एचयूएल सबसे ज्यादा गिरावट के साथ बंद हुआ है और नेस्ले इंडस्ट्रीज 2.33 फीसदी टूटकर बंद हुआ है. एनटीपीसी, इंडसइंड बैंक, पावरग्रिड, अडानी पोर्ट्स, टाटा मोटर्स, बजाज फिनसर्व, आईटीसी के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट के साथ कारोबार बंद हुआ है.
सेक्टरवार शेयरों का हाल
सेक्टरवार अगर हाल देखें तो बैंक, ऑटो, फाइनेंशियल, आईटी, मीडिया, रियल्टी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और हेल्थकेयर सेगमेंट में आज तेजी के साथ कारोबार बंद हुआ है जबकि एफएमसीजी, मेटल, फार्मा, पीएसयू बैंक और ऑयल एंड गैस के शेयरों में गिरावट के साथ क्लोजिंग देखने को मिली है.
BSE का मार्केट कैपिटलाइजेशन
BSE का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 430.60 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है और अपने ऑलटाइम हाई से ये कई लाख करोड़ रुपये गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. बीएसई पर 4050 शेयरों में कारोबार बंद हुआ और 2145 शेयरों में तेजी के साथ क्लोजिंग देखी गई है.
ये भी पढ़ें
"रिजर्व बैंक घटाए ब्याज दरें"-बोले पीयूष गोयल तो RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने दिया ऐसा जवाब कि...