Stock Market Closing: बाजार की वीकली क्लोजिंग गिरावट पर, सेंसेक्स 79,500 के नीचे-निफ्टी 24148 पर बंद
Stock Market Closing: ये पूरा हफ्ता शेयर बाजार के लिए ज्यादा खास नहीं रहा और गिरावट के साथ ही क्लोजिंग हुई है. बैंक निफ्टी में भी आज बड़ी गिरावट रही और ये 355 अंक टूटकर बंद हुआ है.
Stock Market Closing: भारतीय शेयर बाजार के लिए मौजूदा हफ्ता बेहद खराब साबित हुआ है और इसी हफ्ते में 2 दिन अच्छी तेजी वाले साबित हुए. अमेरिकी चुनावों में डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद इन 2 दिनों में भारतीय शेयर बाजारों में रौनक देखी गई जो ज्यादा लंबे समय तक जारी नहीं रही. बीते कल और आज के दिन शेयर बाजार में गिरावट का लाल निशान ही हावी रहा है.
कैसी रही बाजार की क्लोजिंग
शुक्रवार को बीएसई का सेंसेक्स 55.47 अंक चढ़कर 79,486.32 पर बंद हो पाया है और एनएसई का निफ्टी 51.15 अंकों या 0.21 फीसदी की गिरावट के साथ 24,148.20 पर क्लोज हुआ है. बैंक निफ्टी में 355 अंकों या 0.68 फीसदी की गिरावट के साथ 51,561 के लेवल पर ट्रेडिंग सेशन की क्लोजिंग हुई है.
सेक्टरवार कैसा रहा बाजार का अपडेट
शुक्रवार को एफएमसीजी, आईटी, फार्मा, हेल्थकेयर इंडेक्स और कंज्यूबर ड्यूरेबल्स सेक्टर में मजबूती के हरे निशान के साथ कारोबार बंद हुआ है. गिरने वाले सेक्टर्स में सबसे ज्यादा 2.90 फीसदी की कमजोरी रियल्टी इंडेक्स में देखी गई है और इसके साथ ही मीडिया इंडेक्स 2.09 फीसदी टूटा है. वहीं ऑयल एंड गैस शेयरों में 1.96 फीसदी की बड़ी गिरावट के साथ कारोबार की क्लोजिंग हुई है.
सेंसेक्स और निफ्टी के शेयरों का हाल
बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 16 शेयरों में उछाल के साथ कारोबार बंद हुआ और 14 शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार बंद हुआ है. सेंसेक्स के स्टॉक्स में आज एमएंडएम, टाइटन, टेक महिंद्रा, नेस्ले और इंफोसिस के शेयरों में तेजी रही और गिरने वाले शेयरों में एशियन पेंट्स, टाटा स्टील, एसबीआई, टाटा मोटर्स और रिलायंस के शेयरों में कमजोरी के लाल निशान के साथ कारोबार बंद हुआ है.
एनएसई निफ्टी के 50 में से 23 शेयरों में तेजी के साथ कारोबार बंद हुआ है और 27 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई है. एक शेयर बिना किसी बदलाव के साथ कारोबार बंद कर पाया है. निफ्टी में एमएंडएम, टाइटन, टेक महिंद्रा, नेस्ले और इंफोसिस के शेयरों में तेजी दर्ज की गई और ट्रेंट, कोल इंडिया, एशियन पेंट्स, टाटा स्टील और एसबीआई के शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार बंद हुआ है.
ये भी पढ़ें