Stock Market Closing: भारतीय शेयर बाजार की आज की क्लोजिंग इतनी गिरावट के साथ हुई है जिसका अंदाजा शायद किसी को नहीं था. सुबह हल्की नरमी के साथ खुलने के बाद बाजार ने जोरदार गोता लगाया और सेंसेक्स-निफ्टी अपने ऊपरी लेवल से भारी गिरावट पर ट्रेड करने लगे. बैंक शेयरों और आईटी इंडेक्स ने गिरावट का ऐसा रूप दिखाया कि बाजार बंद होते-होते सेंसेक्स में 1200 अंकों की गिरावट हावी हो गई और निफ्टी भी 24 हजार के लेवल के नीचे बंद हुआ है.


कैसी रही शेयर बाजार की क्लोजिंग


सेंसेक्स-निफ्टी करीब 1.5 फीसदी की गिरावट पर बंद हो पाए हैं. पीएसयू बैंक इंडेक्स भी भारी गिरावट पर बंद हुआ है. आज के ट्रेड में बीएसई का सेंसेक्स 1190.34 अंक या 1.48 फीसदी की गिरावट के साथ 79,043 पर बंद हुआ है. एनएसई का निफ्टी 360.75 अंकों या 1.49 फीसदी की गिरावट के साथ 23,914 के लेवल पर क्लोज हुआ है.


सेंसेक्स के शेयरों की हुई पिटाई


सेंसेक्स के गिरने वाले स्टॉक्स में इंफोसिस टॉप लूजर रहा और 3.46 फीसदी टूटा. इसके साथ ही एमएंडएम, बजाज फाइनेंस, एचसीएल टेक, अडानी पोर्ट्स और टेक महिंद्रा के शेयरों में गिरावट हावी रही और ये टॉप लूजर्स में सबसे ज्यादा फिसले हैं. सेंसेक्स के 30 में से केवल 1 शेयर तेजी पर बंद हो पाया है और वो एसबीआई का स्टॉक है. 


निफ्टी के शेयरों का क्या रहा हाल


निफ्टी के 50 शेयरों में से केवल 4 शेयरों में तेजी रही और बाकी 46 शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार बंद हुआ है. चढ़ने वाले शेयरों में अडानी पोर्ट्स 1.63 फीसदी ऊपर बंद हुआ है. एसबीआई, श्रीराम फाइनेंस और सिप्ला के शेयरों में कमजोरी के साथ कारोबार बंद हुआ है. निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में एसबीआई लाइफ सबसे ज्यादा 5.41 फीसदी की गिरावट पर बंद हुआ है. इसके बाद एचडीएफसी लाइफ, एमएंडएम, इंफोसिस और अडानी पोर्ट्स के शेयरों में गिरावट रही.


BSE का मार्केट कैपिटलाइजेशन कहां तक गिरा


BSE का मार्केट कैप आज 443.19 लाख करोड़ रुपये पर रहा है और इसके 4049 शेयरों में ट्रेड क्लोज हुआ. इनमें से 2215 शेयरों में गिरावट रही और 1721 शेयरों में गिरावट रही. 113 शेयरों में बिना किसी बदलाव के साथ कारोबार बंद हो पाया है.


ये भी पढ़ें


डोनाल्ड ट्रंप के इस कदम से क्रिप्टो मार्केट में होगा बूम, बिटकॉइन में भारी उछाल रहेगा जारी