Stock Market Closing: भारतीय शेयर बाजार में आज दिनभर सीमित दायरे में कारोबार देखा गया लेकिन बाजार बंद होते-होते सेंसेक्स और निफ्टी तेजी के साथ हरे निशान पर बंद हुए हैं. निफ्टी में भले ही मामूली 10 अंकों की तेजी के साथ कारोबार बंद हुआ लेकिन सेंसेक्स में 110 अंकों की बढ़त दर्ज की गई है. सेंसेक्स और निफ्टी आज दिनभर उतार-चढ़ाव के साथ कारोबार करते देखे गए औरइसमें  गिरावट का भी नजारा देखा गया लेकिन क्लोजिंग पास आते समय ये चढ़कर बंद होने में कामयाब रहे.


किन स्तरों पर बंद हुआ शेयर बाजार


बीएसई का सेंसेक्स आज 110.58 अंक या 0.14 फीसदी की बढ़त के साथ 80,956.33 के लेवल पर बंद हुआ है. इसके अलावा एनएसई का निफ्टी 10.30 अंकों की तेजी के साथ 24,467.45 पर बंद हुआ है. आज बैंक निफ्टी में अच्छी बढ़त दर्ज की गई और ये 571.15 अंक या 1.08 फीसदी उछलकर 53,266 के लेवल पर क्लोज हुआ है. इसी सेक्टर ने बाजार को सपोर्ट दिया है.


बैंकिंग शेयरों का जलवा


लगातार चौथे दिन शेयर बाजार में तेजी के साथ कारोबार बंद हुआ है और एचडीएफसी बैंक ने लगातार नया शिखर बनाने का सिलसिला जारी रखा. पीएसयू बैंकों में जमकर उछाल के चलते बैंक निफ्टी को सपोर्ट मिला और इसने 571 अंक ऊपर चढ़कर आज क्लोजिंग दिखाई है.


सेंसेक्स के शेयरों का हाल


बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 14 शेयरों में मजबूती रही जिसमें एचडीएफसी बैंक सबसे ऊपर बंद हुआ. एनटीपीसी, बजाज फिनसर्व, टीसीएस, टाइटन और टेक महिंद्रा भी सेंसेक्स के टॉप गेनर्स में शामिल रहे. गिरने वाले स्टॉक्स में भारती एयरटेल सबसे नीचे बंद हुआ और टाटा मोटर्स, अडानी पोर्ट्स, पावरग्रिड, मारुति और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में भी गिरावट देखी गई है.


BSE का मार्केट कैपिटलाइजेशन


बीएसई का मार्केट कैप देखें तो 455.63 लाख करोड़ रुपये पर ये बंद हुआ है. बीएसई पर 4070 शेयरों में ट्रेड क्लोज हुआ जिसमें से 2381 शेयरों में तेजी पर क्लोजिंग रही. 1584 शेयरों में गिरावट रही और 105 शेयर बिना किसी बदलाव के साथ बंद हुए हैं. 448 शेयरों पर अपर सर्किट रहा जबकि 148 शेयरों में लोअर सर्किट पर कारोबार बंद हुआ है.


ये भी पढ़ें


इंतजार खत्म| रिलायंस के वायकॉम 18 ने जियोहॉटस्टार डॉटकॉम डोमेन पर किया कब्जा