Stock Market Closing: भारतीय बाजार की आज की ट्रेडिंग में निवेशकों को जबरदस्त खुश होने का मौका मिला है. शुक्रवार को शेयर बाजार में बंपर उछाल देखा गया है और बीएसई सेंसेक्स करीब 850 अंकों की उछाल के साथ बंद हुआ है. आज के ट्रेड में एनएसई निफ्टी ने भी निचले लेवल से 611 अंकों का उछाल हासिल किया है और सेंसेक्स की निचले लेवल से 2000 अंकों की छलांग ने बाजार में जोश भर दिया था. 


एफएमसीजी और आईटी सेक्टर में मजबूती से हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन बाजार ने पहले हाफ में बियर ट्रेंड ने बाजार को खुश किया और दूसरे हाफ में बुल्स ने बाजार के लिए खुश होने का अवसर दिया है. निफ्टी बैंक में 400 अंकों से ज्यादा की तेजी के साथ क्लोजिंग देखने को मिली है. एनएसई के चढ़ने-गिरने वाले शेयरों में 1004 शेयरों में तेजी रही और 1406 शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार बंद हुआ है.


शुक्रवार को कैसी रही शेयर बाजार की चाल


शुक्रवार को बीएसई का सेंसेक्स 843.16 अंकों या 1.04 फीसदी की बढ़त के साथ 82,133.12 के लेवल पर क्लोज हुआ है. एनएसई का निफ्टी 219.60 अंकों या 0.89 फीसदी की मजबूती के साथ 24,768.30 के लेवल पर बंद हुआ है.


निचले स्तर से सेंसेक्स ने हासिल किया 2000 अंकों की उछाल


आज के डे लो यानी दिन के निचले स्तर से देखें तो 2110 अंकों का उछाल सेंसेक्स में डे ट्रेडिंग में देखा गया है. इसके अलावा सेंसेक्स में आज दिन भर में जोरदार उतार-चढ़ाव देखा गया है. हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन सेंसेक्स की उछाल ने निवेशकों को खुश होने का मौका दिया है. 


सेंसेक्स के शेयरों में क्या रहा हिसाब-किताब


सेंसेक्स के शेयरों में भारती एयरटेल, आईटीसी, कोटक महिंद्रा बैंक, एचयूएल, टाइटन, अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी रही. सेंसेक्स के 30 में से 26 शेयरों में उछाल के साथ कारोबार बंद हुआ और केवल 4 शेयर ऐसे रहे जिनमें गिरावट पर कारोबार बंद हुआ है. टाटा स्टील, इंडसइंड बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील और बजाज फिनसर्व के शेयरों में गिरावट रही है.


बीएसई का मार्केट कैपिटलाइजेशन


बीएसई का मार्केट कैपिटलाइजेशन 459.40 लाख करोड़ रुपये पर रहा है और इसमें खासी तेजी देखी जाती है. बीएसई पर 4105 शेयरों में ट्रेड बंद हुआ और 1827 शेयरों में तेजी रही है. 2165 शेयरों में गिरावट रही और 113 शेयरों में बिना किसी बदलाव के साथ कारोबार बंद हुआ है. शेयर बाजार अब सोमवार को नए ट्रेडिंग सेशन के लिए खुलेगा.


ये भी पढ़ें


ब्लिकिंट ने चला फूड डिलीवरी ऐप बिस्त्रो का दांव, जेप्टो कैफे के ऐलान के अगले ही दिन मार्केट में छेड़ी नई जंग