Stock Market Closing: भारतीय शेयर बाजार की आज की क्लोजिंग निचले स्तर पर ही हुई है. मंगलवार का दिन शेयर बाजार के लिए मंगल साबित नहीं हुआ और सेंसेक्स-निफ्टी अहम स्तरों से नीचे गिरकर बंद हुए. 


किन लेवल पर बंद हुआ शेयर बाजार


बीएसई का सेंसेक्स 736.37 अंकों या 1.01 फीसदी की गिरावट के साथ 72,012.05 पर बंद हुआ है और एनएसई का निफ्टी 238.25 अंकों या 1.08 फीसदी की कमजोरी के साथ 21,817.45 पर बंद हुआ है. 


सेंसेक्स के शेयरों का क्या है हाल


सेंसेक्स के 30 में से 7 शेयरों में ही केवल तेजी देखी जा रही है और 23 शेयर गिरावट के दायरे में कारोबार कर रहे हैं. सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयरों में बजाज फाइनेंस 1.38 फीसदी और कोटक महिंद्रा बैंक 0.57 फीसदी ऊपर बंद हुए हैं. आईसीआईसीआई बैंक 0.26 फीसदी तो भारती एयरटेल 0.23 फीसदी की तेजी पर बंद होने में कामयाब रहे हैं.


निफ्टी के शेयरों का क्या है हाल


निफ्टी के 50 में से केवल 9 शेयर ही तेजी के साथ बंद हो पाए हैं और 41 शेयरों मे कमजोरी के साथ लाल निशान पर ट्रेड क्लोज हुआ है. सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयरों में बजाज ऑटो 1.47 फीसदी तो बजाज फाइनेंस 1.25 फीसदी ऊपर रहे. आयशर मोटर्स के स्टॉक्स में 0.87 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार बंद हुआ है. कोटक महिंद्रा बैंक 0.73 फीसदी तो एचडीएफसी बैंक 0.27 फीसदी ऊपर बंद होने में कामयाब रहा है.


निफ्टी के सभी सेक्टोरल इंडेक्स गिरावट पर बंद


आज के कारोबार में निफ्टी के सभी सेक्टोरल इंडेक्स गिरावट पर बंद हुए हैं. सबसे ज्यादा 2.90 फीसदी गिरकर आईटी सेक्टर बंद हुआ है और मीडिया सेक्टर में 2.45 फीसदी की गिरावट देखी गई है. एफएमसीजी सेक्टर में भी 2.16 फीसदी की जोरदार गिरावट पर कारोबार बंद हुआ है.


बैंक निफ्टी भी टूटा


बैंक निफ्टी आज 191.10 अंकों या 0.41 फीसदी की गिरावट के साथ 46,384 पर बंद हुआ है और इसके 12 में से केवल 4 शेयर तेजी के साथ बंद हुए. 8 शेयरों में कमजोरी हावी रही और इन्होंने बैंक निफ्टी को नीचे खींचा.


बीएसई का मार्केट कैपिटलाइजेशन जानें


आज बीएसई का मार्केट कैप 373.96 लाख करोड़ रुपये पर आ गिरा है जबकि सोमवार को ये बाजार पूंजीकरण 378.79 लाख करोड़ रुपये पर था.


ये भी पढ़ें


भारत की खिलौना इंडस्ट्री के लिए शानदार समय, एक्सपोर्ट 239 फीसदी बढ़ा तो इंपोर्ट है घटा