Stock Market Closing: शेयर बाजार की आज की क्लोजिंग अच्छी तेजी के साथ हुई है. सेंसेक्स ठीक 65780 के लेवल पर जाकर बंद हुआ है और निफ्टी में 19577 के लेवल पर क्लोजिंग देखने को मिली है. शेयर बाजार में सेंसेक्स और निफ्टी 0.25 फीसदी की तेजी के करीब बंद हो पाए हैं.


ऑलटाइम हाई पर बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन


आज बीएसई पर मार्केट कैपिटलाइजेशन ने नया रिकॉर्ड बना दिया है और ये ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया है. शेयर बाजार के कुल मार्केट कैप में कल के मुकाबले 1.70 लाख करोड़ रुपये का उछाल देखने को मिला है. आज बीएसई का मार्केट कैप 316.67 लाख करोड़ के लेवल पर आ गया है. आज बीएसई पर कुल 3,817 शेयरों का ट्रेड हुआ जिसमें से 2146 शेयरों में उछाल के साथ हरे निशान में कारोबार बंद हुआ है. इसके अलावा 1525 शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार बंद हुआ है. 


कैसी रही बाजार की क्लोजिंग


बीएसई का सेंसेक्स 152.12 अंक या 0.23 फीसदी की उछाल के साथ 65,780 के लेवल पर कारोबार की क्लोजिंग दिखा पाया है. इसके अलावा एनएसई का निफ्टी 49.05 अंक या 0.25 फीसदी की ऊंचाई के साथ 19,577 के लेवल पर बंद होने में कामयाब रहा है.


सेंसेक्स और निफ्टी के शेयरों का हाल


सेंसेक्स के 30 में से 18 शेयरों में उछाल के साथ कारोबार बंद हुआ है और 12 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए हैं. वहीं निफ्टी के 50 शेयरों की बात करें तो आज इसके 33 शेयरों में मजबूती के साथ हरे निशान में कारोबार बंद हुआ है, वहीं 17 शेयरों में गिरावट के साथ ट्रेड क्लोज हुआ है.


किन सेक्टर्स में रहा उछाल- किन में रही गिरावट


आज के कारोबार में केवल बैंक, ऑटो और फाइनेंशियल स्टॉक्स में गिरावट के साथ कारोबार बंद हुआ है और बाकी सभी सेक्टर्स के लिए हरा निशान हावी रहा है. सबसे ज्यादा उछाल मीडिया शेयरों में रहा और ये 3.19 फीसदी की मजबूती के साथ बंद हुआ है. इसके बाद हेल्थकेयर इंडेक्स में 1.55 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार बंद हुआ है. वहीं फार्मा शेयरों में 1.10 फीसदी की तेजी के साथ ट्रेड क्लोज होने में कामयाब रहा है.


ये भी पढ़ें


गिग वर्कर्स के लिए पहले के मुकाबले पैसा कमाना मुश्किल हुआ, क्यों घट रही है इनकम- जानें वजह