Stock Market Closing: भारतीय शेयर बाजार के लिए आज हफ्ते का पहला कारोबारी दिन सोमवार बेहद शानदार साबित हुआ. दिन भर की ट्रेडिंग में सेंसेक्स-निफ्टी और बैंक निफ्टी ऊपरी स्तरों के पास ही बने रहे. बैंक निफ्टी ने तो आज ऐतिहासिक ऊंचाई का रिकॉर्ड भी बना दिया. जानें आज शेयर बाजार की क्लोजिंग किन स्तरों पर हुई है.


कैसे बंद हुआ बाजार


एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 0.54 यानी आधा फीसदी की ऊंचाई के साथ 99.30 अंक चढ़कर 18,598 पर कारोबार बंद करने में कामयाब रहा. इसके अलावा बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स आज 344.69 अंक यानी 0.55 फीसदी की उछाल के साथ 62,846.38 पर बंद हुआ है.


सेंसेक्स और निफ्टी का हाल


सेंसेक्स और निफ्टी का हाल देखें तो निवेशकों को आज अच्छी कमाई हुई है. सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयरों में उछाल के साथ और 10 शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार बंद हुआ है. वहीं निफ्टी के 50 में से 34 शेयरों में मजबूती रही और ये हरे निशान में बंद हुए हैं. इसके 16 शेयरों में आज गिरावट के लाल निशान के साथ क्लोजिंग देखने को मिली.


सेक्टोरियल इंडेक्स की तस्वीर


आज निफ्टी के आईटी और ऑयल एंड गैस इंडेक्स को छोड़कर बाकी सभी सेक्टोरियल इंडेक्स में तेजी के हरे निशान पर क्लोजिंग देखने को मिली है. सबसे ज्यादा 1.3 फीसदी का उछाल कंज्यूमर ड्यूरेबल्स शेयरों में देखने को मिला है. इसके अलावा फाइनेंशियल सर्विसेज 1.11 फीसदी ऊपर रहे और मेटल शेयरों में 0.94 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार बंद हुआ है.


सेंसेक्स के कौन से शेयर चढ़कर हुए बंद


सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयरों में उछाल रहा जिनमें एमएंडएम 3.71 फीसदी ऊपर बंद हुआ और टाइटन 2.5 फीसदी चढ़कर बंद हुआ है. टाटा स्टील 1.88 फीसदी, एसबीआई 1.55 फीसदी की मजबूती पर बंद हुए हैं. इनके अतिरिक्त अल्ट्राटेक सीमेंट, इंडसइंड बैंक, आईटीसी, एचडीएफसी बैंक, एनटीपीसी, बजाज फिनसर्व, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा मोटर्स, बजाज फाइनेंस, भारती एयरटेल, नेस्ले, कोटक महिंद्रा बैंक, एशियन पेंट्स, एलएंडटी और एक्सिस बैंक के शेयरों में उछाल के साथ कारोबार बंद हुआ है.


इन शेयरों में रही गिरावट


एचसीएल टेक 1.09 फीसदी टूटा और पावरग्रिड में 0.95 फीसदी की गिरावट रही. मारुति 0.77 फीसदी नीचे बंद हुआ और विप्रो 0.47 फीसदी की गिरावट पर बंद हुआ है. इनके अलावा टीसीएस, आईसीआईसीआई बैंक, सन फार्मा, इंफोसिस, टेक महिंद्रा और एचयूएल के शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार बंद हुआ है.


ये भी पढ़ें


चुनिंदा बैंकों में अस्थिरता को लेकर RBI गवर्नर ने जताई चिंता, बैंकिंग सेक्टर को रहना होगा सतर्क